टैक्स कंसल्टेंट से 7.5 लाख की ठगी

Pratahkal    25-Mar-2024
Total Views |

Tax consultant 
 
मुंबई। एनजीओ (NGO) कार्यकर्ता बनकर एक ठग ने घाटकोपर (Ghatkopar) पूर्व के एक टैक्स कंसल्टेंट (Tax consultant) से 7.5 करोड रुपये ठग लिये हैं। पंतनगर पुलिस ने धरम भाई गुजराती और उसके साथी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी फरार हैं।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, ठगी का शिकार हुये टैक्स कंसल्टेंट का नाम अमित पांडेय है। अमित की आरोपी धरमाभाई से जान-पहचान थी। धरमाभाई ने अमित को अपना परिचय एक एनजीओ कार्यकर्ता के तौर पर दे रखा था और उससे पहले भी एक अनाथाश्रम के लिये पुराने कपड़ों के दान के लिये संपर्क किया था। 3 मार्च को धरमाभाई ने फिर पांडेय से संपर्क किया और उसे दमन में एक कैम्प के दौरान गोल्ड बरामदगी की झूठी कहानी सुनाई। उसने अमित को बताया कि यह गोल्ड वह किसी दुकान में नहीं बेच सकता क्योंकि इससे वह शक के घेरे में आ जायेगा और कानूनी कार्रवाई और गोल्ड चोरी के आरोप में गिरफ्तारी के झमेले में फंस सकता है। धरमाभाई ने पांडेय को धूल और मिट्टी से सना एक छोटा सा गोल्ड का टुकड़ा भी दिया। पांडेय और उसकी पत्नी ने एक स्थानीय जूलर से इसकी जांच करवाई तो यह असली सोना (Gold) निकला। पांडेय का इससे धरमाभाई की कहानी पर भरोसा जम गया और 7.5 लाख में धरमा से गोल्ड खरीदने के लिये वह तैयार हो गया। धरमा से गोल्ड खरीदने के बाद जब उसने गोल्ड की जांच कराई तो सारा गोल्ड नकली निकला। पांडेय ने इसके बाद पंतनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।