गोल्ड लोन के जरिये बैंक से 12 लाख की ठगी

बैंक मूल्यांकनकर्ता की मिलीभगत से हुआ फर्जीवाडा

Pratahkal    25-Mar-2024
Total Views |

gold loan 
 
मुंबई। मालाड (Malad) में एक बैंक से 12 लाख की ठगी का मामला उजागर हुआ है। गोल्ड लोन (gold loan) की आड़ में इस ठगी को अंजाम दिया गया है। इस ठगी में बैंक के गोल्ड वैल्यूएर्स ने अहम भूमिका निभाई है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, दिंडोशी पुलिस ने अमित जाना, समीर सामंता, सुभाषचंद्र भिमराज संघवी और सुनीलकुमार कन्हैयालाल शुल्का के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। प्राइवेट बैंक के मैनेजर ने इस ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल शिकायतकर्ता बैंक की मालाड शाखा में कार्यरत है। उनकी बैंक में 9 मार्च से 23 मई 2023 के दौरान समीर और अमित जाना नाम के दो इमिटेशन जूलरी कारोबारियों ने गोल्ड लोन के लिये आवेदन किया था। दोनों कारोबारियों ने जो गोल्ड गिरवी रखा था, उसके ऐवज में बैंक ने 12 लाख का गोल्ड लोन मंजूर किया था। हालांकि इस गोल्ड की जांच वैल्यूएर्स सुनीलकुमार और सुभाषचंद्र ने की थी।
 
उन्होंने गोल्ड को सही प्रमाणित किया था जिसके बाद यह कर्ज मंजूर कर दोनों कारोबारियों के खाते में जमा किया गया था। कर्ज लेने के बाद दोनों कारोबारियों ने कर्ज की किश्तों का भुगतान नहीं किया जिसके बाद फरवरी 2024 में सभी जेवरात का ऑडिट किया गया था। इस दौरान अमित और समीर ने जो गोल्ड जूलरी बैंक में गिरवी रखी थी, वह सारी गोल्ड जूलरी नकली पाई गई। बैंक की ओर से मैनेजर ने दिंडोशी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है।