नकली सोना रखकर बैंक से 1.78 करोड की ठगी

Pratahkal    18-Mar-2024
Total Views |

gold 
 
मुंबई। बैंक (Bank) के पैनल में शामिल गोल्ड वैल्यूअर (gold valuer) से सांठगांठ कर ठगों ने ने बैं बैंक से से 1 करोड़ 78 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। । ठगों ने 29 बैंक खातों के जरिये नकली स्वर्णाभूषणों (fake gold jewelery) को असली बताते हुये बैंक में गिरवी रखकर बैंक से 1 करोड़ 78 लाख रुपये की ठगी की है। बैंक की शिकायत पर गोरेगांव (goregaon) पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की एफआईआर में बैंक के चार गोल्ड वैल्यूएर समेत कुल 16 आरोपियों को बतौर आरोपी नामजद किया गया है।
 
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, 25 अक्तूबर 2022 से 1 दिसंबर 2023 के दौरान यह ठगी की गई है। शिकायत में आरोपी कुसोजी ब्रह्मचारी, नागराज कटकोवाला, सुनीलकुमार शुक्ला और सुभाषचंद्र सिंघवी बैंक के पैनल पर बतौर गोल्ड मूल्यांकनकर्ता नामित थे। इन चौरी मूल्यांकनकर्ता की मिलीभगत और मदद से नवनाथ शिंदे, रेखा गौडा, सचिन मुरूडकर, मुद्दसर मोमीन, श्वेता मुरूडकर, सविता गौडा, सोनू गौडा, मीना चेलानी, नरेंद्र गोसावी, प्रशांत बनसोडे, मंजुला गौडा और रवींद्र चव्हाण इन 12 खाताधारकों ने विभिन्न 29 बैंक खातों के जरिये मिलीभगत कर साजिश करते हुये नकली स्वर्णाभूषणों को असली करार देते हुये फर्जी वैल्यूएशन प्रमाणपत्र तैयार करवाये थे। बैंक मूल्यांकनकर्ता की मदद से फर्जी वैल्यूएशन प्रमाणपत्र बैंक में जमा कर सोना गिरवी आधार पर कर्ज हासिल किया गया और इस तरह कुल 1 करोड़ 66 हजार रुपये कर्ज के तौर पर आरोपियों ने लिये थे। कर्ज की किश्तों का भुगतान नहीं होने पर बैंक ने कागजातों और गिरवी रखे सोने की जांच-पड़ताल की तो यह फर्जीवाडा उजागर हो गया। बैंक से धोखाधडी और ठगी के आरोप में 16 आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में कुल 1 करोड़ 78 लाख 37 हजार 258 रुपये की ठगी की बात कही गई है।