जोधपुर में 2 ड्रग्स पैडलर पुलिस की गिरफ्त में

13 Mar 2024 10:58:41
Drug peddlers
 
Jodhpur जोधपुर (कास)। अवैध मादक पदार्थ (Drug peddlers) तस्करी को लेकर पकड़े गए दो आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं। ये छोटी-छोटी पुड़िया बनकर चैन सिस्टम के जरिए जोधपुर के देवनगर थाना क्षेत्र और आसपास के जगह पर ग्राहकों को एमडी बेचते थे। आरोपी शेखर से ही एमडी खरीदकर गोविंद आगे वाहकों को बेचता था। शेखर ने बताया कि उसने एमडी ओसियां निवासी भजनलाल नाम के व्यक्ति से खरीदा था। हर पंद्रह दिन में भजनलाल उसे एमडी देकर जाता था। छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेचा जाता था।
 
पुड़िया बनाकर करते थे सप्लाई:
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार यादव ने बताया मामले में गिरफ्तार आरोपी शेखर और गोविंद से पूछताछ में सामने आया कि ये छोटी छोटी पुडिया बनाकर ग्राहकों को बेचते थे। शेखर भदवासिया के एक युवक के साथ भी नशा खरीद फरोख्त का काम कर रहा था। जोधपुर पुलिस कमिश्नर रेट की देवनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर 10 मार्च को कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 8 लाख रुपए कीमत की एमडी बरामद की थी। पुलिस ने आरोपी शेखर (19) पुत्र मोहनलाल विनोई निवासी गांव खेड़ी सालवा पुलिस थाना डांगियावास जोधपुर हाल राजीव गांधी कॉलोनी पुलिस थाना देवनगर व आरोपी गोविंद (20) पुत्र भिंयाराम विश्नोई निवासी हेमनगर जोलियाली हाल राजीव गांधी कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। शेखर के कब्जे से 45 ग्राम और गोविंद के कब्जे से 35 ग्राम एमडी बरामद की गई थी।
Powered By Sangraha 9.0