सोना कारोबारी से डेढ करोड़ की ठगी

Pratahkal    13-Mar-2024
Total Views |
Gold trader cheated
 
Mumbai मुंबई। विलेपार्ले (Villeparle) में एक जूलरी कारोबारी (gold trader) से एक करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी और धोखाधड़ी के आरोपी को विलेपार्ले पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विजय बोरदिया है और उस पर हीरेजडित आभूषणों की ठगी और गबन का आरोप है। शिकायतकर्ता कारोबारी अपने परिवारसमेत विलेपार्ले के इलाके में रहता है। वहां विलेपार्ले में सत्कार ज्वेलर्स नाम की एक दुकान है। चार साल पहले उनके एक दोस्त ने आरोपी विजय से उनकी जानपहचान कराई थी।
 
आरोपी ने आश्वासन दिया था कि उसकी शहर के तमाम जूलरों से खासी करीबी जान-पहचान है और उनके आभूषणों की बिक्री अच्छी कीमतों पर करवा सकता है। अपने दोस्त के कहने पर शिकायतकर्ता जूलरी कारोबारी ने आरोपी को 60 लाख के स्वर्णाभूषण बिक्री के लिये दिये थे। आरोपी विजय ने तयशुदा समय के भीतर सारे स्वर्णाभूषण बेचकर शिकायतकर्ता को सारा पेमेंट बाकायदा कर दिया। इससे विजय पर जूलरी कारोबारी का पूरा भरोसा बैठ गया। इसके बाद फरवरी -2021 में विजय ने उनसे बिक्री के लिये एक करोड़ 60 लाख के हीरे जड़ित स्वर्णाभूषण लिये और इनकी बिक्री कर सारे पैसे लेकर वह फरार हो गया। शिकायतकर्ता ने इस घपले की शिकायत विलेपार्ले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुरूवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अंधेरी की स्थानीय अदालत में पेश किया जहां अदालत ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।