उदयपुर में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट बनेगा

बजट में दीया कुमारी ने लेकसिटी को दी रेजिडेंशियल गर्ल्स स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट और अटल इनोवेशन स्टूडियो की सौगात

Pratahkal    09-Feb-2024
Total Views |
maharana pratap tourist circuit
 
Udaipur उदयपुर. नगर संवाददाता | विधानसभा में राजस्थान (Rajasthan) की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में अंतरिम बजट (interim budget) पेश करते हुए उदयपुर जिले के लिए भी कई घोषणाएं की। बजट में उन्होंने गोगुंदा रिजर्व विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए स्पेशल फंड की घोषणा की है। इसके अलावा महाराणा प्रताप से जुड़े स्थानों के विकास का प्लान भी सामने रखा। बजट में सबसे पहले दीया कुमारी ने कहा कि पिछली सरकार ने उदयपुर के गोगुंदा सहित प्रदेश के कई इलाकों के लिए राजनीति से प्रेरित होकर कोई योजना लागू नहीं की। ऐसे इलाकों के लिए अस्पताल, कॉलेज, स्कूल खोलने और क्रमोन्नत करने के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान करने की घोषणा की। दीया कुमारी ने आगे कहा कि प्रदूषण रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसें (electric buses) चलाने के लिए उदयपुर सहित जयपुर, जोधपुर, कोटा शहर में 500 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराने की घोषणा की।
 
बजट में उदयपुर को क्या मिला
 
महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े स्थान चावंड, हल्दीघाटी, गोगुंदा, कुंभलगढ़, दिवेर और उदयपुर आदि को शामिल करते हुए महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
उदयपुर में बालिकाओं के लिए रेजिडेंशियल गर्ल्स स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट खोलने की घोषणा की। इसकी लागत करीब 25 करोड़ रुपए आएगी। उदयपुर में अटल इनोवेशन स्टूडियो एंड सेंटर खोलने की घोषणा की। इसके तहत युवाओं के लिए इन सेंटर पर विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेगी।
 
दीया कुमारी ने कहा कि पिछली सरकार राजनीति से प्रेरित होकर प्रदेश के गोगुंदा सात क्षेत्रों में विकास के लिए कोई योजना स्वीकृत नहीं। अब विकास का क्षेत्रीय संतुलन सुनिश्चित करने के लिए इस विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त कॉलेज, स्कूल, चिकित्सालय और प्रशासनिक कार्यालय स्थापित करने के साथ ही क्रमोन्नत करने के लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने की घोषणा की। संभाग मुख्यालय पर रोजगार मेले के आयोजन के साथ ही स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे प्रत्येक जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया जाएगा