जीवन दाता ब्लड बैंक 20 दिन बाद खुला, ड्रग कंट्रोलर ने की कार्रवाई

Pratahkal    09-Feb-2024
Total Views |
Jeevan Data Blood Bank
 
Jaipur Rajasthan जयपुर, राजस्थान: 20 जनवरी से बंद जीवन दाता ब्लड बैंक (Jeevan Data Blood Bank) गुरुवार को ड्रग कंट्रोलर विभाग (Drug Controller Department) की कार्रवाई के बाद खुल गया। देर रात तक चली कार्रवाई में ब्लड बैंक से खून के थैले और अन्य सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
 
ब्लड बैंक के बंद होने का कारण गोपालपुरा (Gopalpura) स्थित परिसर का 55 लाख रुपए का बकाया किराया था। प्रभारी किराया राशि नहीं चुका पा रहे थे, जिसके चलते उन्हें 20 जनवरी को परिसर खाली करना पड़ा था।
 
सुरक्षा के तौर पर सामान छोड़कर दो-तीन दिन में वापस आने का वादा कर प्रभारी चले गए थे, लेकिन वे वापस नहीं लौटे और सामान भी नहीं उठाए। मकान मालिक भीमराज सैनी ने ड्रग कंट्रोलर विभाग को लिखित में शिकायत दी, जिसमें उन्होंने ब्लड खराब होने की भी जानकारी दी।
 
शिकायत के बाद ड्रग कंट्रोलर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ब्लड बैंक को खोला और खून के थैले और अन्य सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।