राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का दीक्षांत समारोह: 99 महिला एवं 239 पुरुष कांस्टेबल हुए पास आउट

Pratahkal    08-Feb-2024
Total Views |
Rajasthan Police Training Center
 
जोधपुर: राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (Rajasthan Police Training Center) (आरपीटीसी) (RPTC) जोधपुर का 86वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को आरपीटीसी के सुलतान सिंह स्टेडियम (Sultan Singh Stadium) में आयोजित किया गया। इस समारोह में 99 महिला एवं 239 पुरुष कांस्टेबल पास आउट (pass out) हुए।
 
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा थे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और पास आउट कांस्टेबलों को शपथ दिलाई। डीजीपी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस का काम केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं है, बल्कि लोगों की सेवा करना भी है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से काम करना चाहिए।
 
आरपीटीसी के कमांडेंट हरफूल सिंह ने बताया कि 99 महिला कांस्टेबलों का यह पहला बैच है जो आरपीटीसी से पास आउट हुआ है। उन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबलों को पुलिस बल में शामिल होने से पुलिस की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। पास आउट कांस्टेबलों ने परेड का शानदार प्रदर्शन किया। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।