डुप्लीकेट चाबी से जूलरी शॉप में 20 लाख की चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Pratahkal    07-Feb-2024
Total Views |

Pratahkal-Theft Rs 20 lakh-jewelery shop using duplicate key-three accused arrested
 
कोल्हापूर । भाऊसिंगजी रोड स्थित सिमंदर ज्वेलर्स नामक जूलरी शॉप का ताला डुप्लीकेट चाबी (duplicate key) से खोलकर 12 लाख के स्वर्णाभूषणों और 8 लाख रुपये की नकदी चोरी के तीन आरोपियों को पुणे (Pune) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पुलिस ने 250 ग्राम सोने के आभूषण, नकदी और महंगे मोबाइल आदि मिलाकर कुल 15 लाख का माल बरामद किया है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, एलसीबी की छह टीमों ने इस चोरी को अंजाम देनेवाले गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम पिंटू जयसिंग राठोड़ (25) और पूनमसिंग आसुसिंग देववरा (21) हैं। दोनों राजस्थान के सिरोही जिले के पोस्ट फुंगणी में नून के रहनेवाले हैं। इनके साथ ही कोल्हापूर के रहनेवाले केतनकुमार गणेशराम परमार को भी गिरफ्तार किया गया है। परमार भी राजस्थान का मूल निवासी है। यहां कोल्हापूर में उत्तरेश्वर पेठ में वह किराये पर रहता है। केतनकुमार परमार ने ही डुप्लीकेट चाबी तैयार कर पिंटू और पूनमसिंग को देने की बात कबूल की है।
 
25 जनवरी 2024 को भाऊसिंगजी रोड पर सिमंदर ज्वेलर्स के मालिक और कर्मचारी दुकान को ताला लगाकर दोपहर डेढ बजे खाना खाने के लिये गये थे। सवा तीन बजे लौटकर दुकान खोलने पर पता चला कि करीब 20 लाख रुपये का माल गायब है। पुलिस ने जांच करते हुये पाया कि संदिग्ध आरोपी राजस्थान के रहनेवाले हैं। लिहाजा एक टीम राजस्थान रवाना हुई। इसी दौरान आरोपी पिंटू राठोड़ पुणे के भोर इलाके में छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने पिंटू सहित दो लोगों को वहां से गिरफ्तार कर लिया। उनसे पुलिस ने करीब 15 लाख का चोरी का माल बरामद कर लिया जिसमें नकदी और मोबाइल भी शामिल है। जांच में पता चला कि इस चोरी कांड का मास्टरमाइंड केतनकुमार परमार है। पुलिस ने तत्काल परमार को भी धर दबोचा।