निवेश के नाम ठगी, दो साइबर ठग गिरफ्तार

Pratahkal    06-Feb-2024
Total Views |

Pratahkal-Cyber Thugs
 
 
मुंबई । निवेश के नाम पर ठगी करनेवाले दो साइबर ठगों (Cyber Thugs) को नागपाडा पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद हारिश नूरमोहम्मद गोडील तथा रघुवीर सोपतिया प्रजापति है। दोनों आरोपियों को अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने नागपाडा के एक कारोबारी से साढे सात लाख की ठगी का जुर्म कबूल किया है। 32 साल के भगाराम मफाराम प्रजापति का मोबाइल एक्सेसरीज का कारोबार है। उनकी मनीष मार्केट, मुसाफिरखाना में दुकान है। अक्तूबर 2023 में उनको फेसबुक पर ट्रेड बॉक्स कंपनी का एक विज्ञापन नजर आया जिसमें निवेश पर तगड़ा रिटर्न देने का आश्वासन दिया गया था। लिहाजा प्रजापति ने वह लिंक ओपन की थी जिसके बाद विज्ञापन का एक रिक्वेस्ट पेज ओपन हुआ और इसी में उनके द्वारा दर्ज व्यक्तिगत जानकारी का फायदा उठाते हुये आरोपियों ने प्रजापति से लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे दिया।