हाड़ीरानी सर्कल से जड़ाव नर्सरी तक का रोड होगा चौड़ा, हटाएंगे अतिक्रमण

वीआईपी कॉलोनी रेल्वे पुल से रांगसाईड जाने वालों के जिए बनेगा एक कट

Pratahkal    05-Feb-2024
Total Views |

udaipur 
 
उदयपुर. नगर संवाददाता | हिरणमगरी में हाड़ी रानी सर्कल (Hadi Rani Circle) से जड़ाव नर्सरी के दोनों ओर की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इस रोड़ पर दोनों तरफ लोगों ने पेड़ों और खंभों की आड़ में करीब 20 से 25 फिट कब्जा कर रखा है। इस पर स्थानीय लोगों की समस्या पर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा (Phool Singh Meena) ने यूआईटी सचिव को फोन कर सोमवार से ही कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
 
जानकारी के अनुसार हाड़ी रानी सर्कल से जड़ाव नर्सरी तक का रोड़ काफी चौड़ा है पर लोगों ने कब्जा कर इसे संकरा कर दिया है। इस रोड़ के दोनों ही ओर पेड़ व खंभे होने से लोगों ने इनकी आड़ में कब्जा कर पक्का निर्माण लिया है, जिससे आने-जाने वाले काफी परेशान हो रहे है। इसी समस्या को देखते हुए निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवीलाल सालवी, पार्षद देवेंद्र पुजारी रविवार को ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के साथ मौके पर गए। वहां पर जाकर बताया कि इस रोड़ पर दोनों तरफ कब्जे है। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने भी आकर मुद्दा उठाया। इस को लेकर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने उदयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश जोशी को फोन पर ही हाड़ी रानी सर्किल से लेकर जड़ाव नर्सरी (Jadav Nursery ) तक सड़क को अतिक्रमण (encroachment) मुक्त कर चौड़ी करने के निर्देश दिए। साथ ही रास्ते में आने वाले समस्त बिजली पोल को शिफ्ट करते हुए सड़क को चौड़ा कर निर्माण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने एक रेस्टोरेंट तथा आस-पास नवनिर्मित बिल्डिंगों के अतिक्रमण को लेकर भी आक्रोश जताया, जिस पर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से दोनों तरफ तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटाने को कहा। प्राधिकरण के सचिव राजीव जोशी ने सोमवार से ही करने का आश्वासन दिया है।
 
रेल्वे पुलिया पर रांग साईड ना जाकर बनेगा कट
 
सेक्टर 9 वीआईपी कॉलोनी की ओर से हिरणमगरी की ओर जाने वाले वाहन चालक अक्सर रांग साईड में आते है, ऐसा ना करने पर हाड़ी रानी सर्कल पर जाकर घूमकर आना पड़ता है। रांग साईड से आने पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक से कहा कि पुलिया से उत्तरते ही डिवाइडर के सामने वाली चहाने को काटकर कट दिया जाए ताकी लोग उल्टी दिशा में ना जाए।