शिवसेना नेता की हत्या पर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अमित शाह को लिखा पत्र

Pratahkal    12-Feb-2024
Total Views |

MP Priyanka Chaturvedi 
 
मुंबई। शिवसेना (Shiv Sena) यूबीटी (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (MP Priyanka Chaturvedi) ने मुंबई (Mumbai) में पार्टी नेता की हत्या के मद्देनजर महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। अमित शाह को लिखे पत्र में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि गुरुवार को स्थानीय सेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या और इस महीने की शुरुआत में ठाणे जिले में एक बीजेपी विधायक ने एक पुलिस स्टेशन के अंदर गोलीबारी की। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा “मैं आपसे महाराष्ट्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति में तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह करती हूं.राज्यसभा सदस्य ने पत्र में कहा, इसके निवासियों को अपूरणीय क्षति हुई है। चतुवेर्दी ने कहा, व्यापार और वाणिज्य के लिए प्रसिद्ध, कभी जीवंत रहने वाला मुंबई शहर अब बढ़ते अपराध, हिंसा और गोलीबारी से प्रभावित है। उन्होंने कहा, निर्दोष नागरिकों और जन प्रतिनिधियों को डराने-धमकाने से राज्य भय और असुरक्षा की स्थिति में पहुंच गया है।”