शुद्धिकरण के बहाने तांत्रिक ठग कर ले गया 19 तोला सोने के जेवरात और नकदी

Pratahkal    10-Feb-2024
Total Views |
jadutona 
 
उदयपुर. नगर संवाददाता | शहर के प्रतापनगर थाना (Pratapnagar police station) क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक तांत्रिक के खिलाफ गृहशांति करने के लिए तंत्र-मंत्र करने के बहाने घर पर आकर 19 तोला सोने के जेवरात (gold jewelery) और 70 हजार रूपए नकद ऐंठकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
 
पुलिस के अनुसार भंवरलाल पुत्र देवीलाल भाटी निवासी मकान त्रिपुरा विहार न्यू आशापुरा कॉलोनी बेडवास ने मामला दर्ज करवाया कि आज से 8-9 माह पूर्व उसकी बडी पुत्री विमला पत्नी कमलेश दशोरा निवासी फतहपुरा उदयपुर के ससुराल से फोन आया कि विमला फिर से बीमार हो गई है और उसे वहां अपने घर पर बुलाया। वही अपनी पत्नी के साथ पुत्री विमला के ससुराल पहुंचा तो विमला बीमार होकर अपने होश हवास में नहीं थी और अजीब तरह से बात कर रही थी, जिस पर मे उसकी पुत्री विमला को उसके घर से अपने घर बेडवास लेकर आ गया। इस दोरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति रूपेश सुधार पुत्र गुलाब सुथार से हुई जो कि स्वयं को तंत्र- मंत्र, जादू-टोने, बुरी प्रेत आत्माओ, बाहरी हवा का इस तरह के तांत्रिक क्रिया (tantric action) का अच्छा जानकार बताया।
 
उसने भी उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। तांत्रिक रूपेश सुथार उसके घर बेडवास पर आया तथा उसकी पुत्री विमला को देखकर कहने लगा कि इसको किसी बुरी प्रेत आत्मा ने अपने वश में किया हुआ है, अगर इसका समय पर ईलाज नहीं कराया तो इसके साथ कुछ भी हो सकता है। रूपेश ने कहा कि वह जो कहता है उसे करना पड़ेगा और उसने दूसरे दिन आने के लिए कहा। तात्रिक रूपेश उसके घर बेडवास आया और घर के चारो ओर घुमकर छत के उपर नीचे जाकर देखकर कहा कि इस घर पर तो किसी बुरी प्रेत आत्मा का वास है और अगर समय पर उसकी पुत्री का तात्रिक विद्या से उपचार नहीं किया तो उसका पूरा घर खत्म हो जाएगा इसलिए वह एक बार उसकी पुत्री का तंत्र विद्या से जाप का शुद्धिकरण करेगा और बाद में उसके व उसके पूरे परिवार व घर का शुद्धिकरण करेगा। जिसके खर्च के लिये 11 हजार 111 रूपए मांगे।
 
उसने विश्वास कर उसे पैसे दे दिये उसके तीन दिन बाद तांत्रिक रूपेश पुनः घर बेडवास आया और कहने लगा कि उसकी पुत्री की तो उसने तंत्र विद्या कर दी है, लेकिन जब तक पूरी क्रिया सम्पन्न नहीं हो जाती तब तक प्रार्थी के पुत्री के जो सोने-चांदी के आभूषण है उनका शुद्धिकरण नहीं हो जाता तब तक यह तंत्र मंत्र सफल नहीं होगा। उसकी बातों का विश्वास कर उसने उसकी पुत्री के सोने चांदी के आभूषण दे दिये और वह अपने साथ आभूषण यह कहकर लेकर गया कि आभूषणो की पूजा कर वापस अपको में एक महिने बाद दे दूंगा। वापस पुनः 10 दिन बाद रूपेश उसके घर आया और कहने लगा कि उसने पुत्री का ईलाज कर दिया है अब डरने की जरूरत नहीं है। 2 दिन बाद रूपेश फिर से घर आया घर के शुद्धिकरण के लिए 51 हजार रूपए मांगे। जिस पर उसने 51 हजारा रूपए दिए, फिर उसने परिवार वालो से बोला कि घर के शुद्धिकरण के साथ-साथ सभी लोगों के सबके जेवरात का भी शुद्धिकरण करना पड़ेगा इसलिये उसने घर में रखे सभी सोने-चांदी के जेवरात मांगे।
 
उस पर विश्वास कर घर के परिवार की बहुओं, बेटियों के एवं पुत्र के समस्त जेवरात रूपेश को दिए। उसने कहा कि वह 2 महिने बाद समस्त आभूषण पूजा करके वापस लौटा देगा। उसके कुछ दिनो बाद रूपेश पुनः उसके पास आया और उससे 7 हजार रूपए ओर लेकर गया। उसने कहा कि शुद्धिकरण का एक माह लगेगा। एक माह बाद जब उसे फोन किया तो उसने हमसे कुछ दिनो का समय मांगा और टालमटोल करता रहा जिस पर प्रार्थी उसके घर पर गया तो उसके घर पर रूपेश नहीं मिला। बहुत समय बाद जब उससे सम्पर्क हुआ और उससे पैसे एवं सोने के जेवरात करीब 19 तोला, चांदी के जेवरात करीब 400 ग्राम एवं 70 हजार रूपए की मांग की तो रूपेश टालमटोल कर रहा है। जब उसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही की चेतावनी दी तो वह आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है।