मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) (DRI) ने गोल्ड स्मगलिंग (smuggling gold) में शामिल एक रैकेट पर कार्रवाई के तहत जयपुर से मुंबई के लिये घरेलू मार्ग पर सफर कर रहे दो यात्रियों को रोका और उनके पास से 9487 ग्राम गोल्ड जब्त किया। जब्त गोल्ड की कीमत 7.69 करोड़ रुपये है। गिरफ्तार दोनों आरोपी राजस्थान के हैं। अमित कुमार (36) राजस्थान के झुंझनूं का रहनेवाला है जबकि भवानी सिंह (24) बीकानेर का निवासी है। दोनों को कस्टम कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। दोनों मोहित शर्मा और अमन कुमार के फर्जी नाम से फर्जी दस्तावेजों के जरिये यात्रा कर रहे थे। इन्होंने फर्जी पहचान के आधार पर अपनी हवाई टिकट बुक कराई थी। डीआरआई अधिकारियों ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर यात्रियों के सामान की गहन जांच की, जिसके परिणामस्वरूप तीन पैकेज मिले, जिनमें ग्यारह विदेशी मूल के सोने की छड़ें और कटे हुए टुकड़े थे। आरोपियों ने अपने इकबालिया बयानों में यह कबूल किया कि गोल्ड अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर विमान के शौचालय में छुपाया गया था, जिसे उन्होंने उडान के घरेलू चरण के दौरान बरामद किया। दोनों यात्री अब हिरासत में हैं और इस अभियान के पीछे बड़े तस्करी नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।