(प्रातःकाल संवाददाता) उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (International organization Jain International Trade Organization) (जीतो) (Jeeto) के राष्ट्रीय चुनावों में उदयपुर (Udaipur) के प्रतिष्ठित सीए डॉ. महावीर चपलोत को 2024-26 के कार्यकाल के लिए जीतो एपेक्स का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है जब राजस्थान से किसी निदेशक को इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्ति मिली है। जीतो एपेक्स के निदेशक के रूप में भी को-ऑप्ट किया गया था। उपलब्धि भी राजस्थान (Rajasthan) जोन के इतिहास में पहली बार हुई है। जीतो एपेक्स के अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी और विजय भंडारी हैं, जबकि ललित डांगी मुख्य सचिव का पद संभाल रहे हैं। डॉ. चपलोत प्रताप गौरव केंद्र, उदयपुर के सचिव हैं।