जोधपुर (कासं)। जोधपुर विकास प्राधिकरण (Jodhpur Development Authority) के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा आयुक्त उत्साह चैधरी के निर्देशानुसार जोनवार नियमित रूप से अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों (Encroachments) पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। जेडीए (JDA) दस्ते द्वारा सोमवार को ग्राम सांगरिया तिरूपति बालाजी नगर (Tirupati Balaji Nagar) में अवैध रूप से संचालित व्यावसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों पर कार्यवाही करने सहित ग्राम पाल में कृषि भूमि पर अवैध (illegal) एवं अनाधिकृत (unauthorized) रूप से चल रहे निर्माण कार्य को बंद करवाया गया।
प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि उपायुक्त जोन 03 जयपाल सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार ग्राम सांगरिया के ख.सं. 191 का मौका निरीक्षण के दौरान तिरूपति बालाजी नगर में विभिन्न भूखण्ड़ों पर अवैध रूप से व्यवसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। दस्ते द्वारा उक्त अवैध एवं अनाधिकृत गतिविधियों को बंद करवाते हुए उपस्थित फैक्ट्री संचालकों को सख्त हिदायत दी गयी कि कृषि भूमि एवं गैर क्षेत्र में किसी प्रकार की व्यवसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों का संचालन नहीं करें।
इसी प्रकार दस्ते द्वारा ग्राम पाल ख.सं. 47 मय बट्टा नम्बर के निरीक्षण के दौरान कृषि भूमि पर अनाधिकृत रूप से चल रहे गोदामनुमा अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया।
जेडीए दस्ते द्वारा वीतराग सिटी टाउनशिप के मुख्य बाउंड्री वॉल के पास संचालित सरस बूथ संचालक के पास अनुमति संबंधित दस्तोवज उपलब्ध नहीं होने पर बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क भाग में किसी भी प्रकार का केबिन नहीं लगाने एवं उक्त केबिन को स्वयं अपने पर तीन दिवस में हटाने हेतु पाबंद किया गया।
उपायुक्त जोन 06 दिनेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार जेडीए दस्ते द्वारा राजकीय अवकाश शनिवार को ग्राम करवड़ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सामने मुख्य सड़क भाग के निरीक्षण के दौरान स्तर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
पुलिस निरीक्षक जोगेन्द्र सिंह चैधरी ने बताया कि तहसीलदार जोन 03 प्रतिज्ञा सोनी के निर्देशन में जेडीए दस्ते द्वारा तनावड़ा फांटा से सालावास ब्रिज जोजरी नदी तक भैरव नाला निर्माण में बाधित अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।
जेडीए दस्ते द्वारा निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के स्वामित्व की सड़क सीमा में अवैध एवं अनाधिकृत रूप से कच्ची पक्की दीवारों, सीढ़ियां इत्यादि बनाकर किए गए अतिक्रमणों को दो जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। कार्यवाहियों के दौरान भू-अभिलेख निरीक्षण शैतानसिंह, प्रवर्तन निरीक्षक स्वयं अनिल शर्मा, पटवारी सुरेन्द्रसिंह, अन्यथा क. अभियन्ता पीडब्ल्यूडी दिपिका नियमानुसार चांवला मय जेडीए का अतिक्रमण सड़क मध्य से 100 फीट में विभिन्न अतिक्रमण पाये गये। दस्ते अतिक्रमियों को सख्त हिदायत द्वारा दी गई कि सड़क भाग में किए गए अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों को अपने स्तर पर हटा लें प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की निरोधक दस्ता मौजूद रहा।