कार्यालय संवाददाता जयपुर। जयपुर (jaipur) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 10 कार्यकर्ताओं को चाकू घोंपने वाले (knife stabber) के घर पर रविवार को बुलडोजर (bulldozer) चलाया गया। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) (Jaipur Development Authority) की ओर से अवैध निर्माण को ढहाया गया। रजनी बिहार में बाप-बेटे ने मंदिर में जागरण कर रहे आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया था। एसीपी गौरीशंकर शर्मा ने बताया- गुरूवार को हुई वारदात के दूसरे दिन शुक्रवार को मौका परीक्षण किया था। इसके बाद मकान मालिक नसीब चौधरी को जेडीए ने शनिवार को नोटिस जारी किया था। 24 घंटे में नोटिस का जवाब देने को कहा गया था। जवाब नहीं मिलने पर रविवार सबह 10:40 बजे कार्रवाई की गई। जल्द ही जगह को अतिक्रमण मुक्त कर देंगे।
नसीब चौधरी ने मंदिर की जमीन और पार्क पर अवैध कब्जा कर दो कमरों का ढांचा बना दिया था। कमरों में जिम का सामान और बड़े ड्रम रखे थे। दस्ते ने सामान समेत ही अतिक्रमण हटा दिया। एसीपी ने कहा- कार्रवाई के जरिए मंदिर और पार्क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। पड़ोसी ने यहां कब्जा कर लिया था। 20 बाई 35 वर्ग फीट जमीन पर कब्जा था। जेडीए (JDA) ने इसे ध्वस्त किया है। मंदिर के आसपास के इलाके का भी सर्वे करेंगे। अतिक्रमण पाया गया तो उसे भी ध्वस्त करेंगे।