प्रातःकाल संवाददाता उदयपुर। शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) पर उदयपुर (Udaipur) में जगदीश मंदिर (Jagdish Temple) में ठाकुरजी (Thakurji) को विशेष सफेद जरी के वस्त्रों (white brocade clothes) का श्रृंगार व मुकुट धराया गया। महारास की सेवा की गई। खीर व अन्य व्यंजनों का भोग धराया गया। संध्या आरती के बाद ठाकुरजी को चंद्रमा की धवल चांदनी में बिठाया गया।