सनी लियोनी समेत कई ऐक्टर्स- सिंगर्स पर ईडी कसेगा शिकंजा

200 करोड़ की शादी में नाचे थे सितारे

Pratahkal    18-Sep-2023
Total Views |
 
sunny leone
 
मुंबई ( प्रा.सं.)। बेटिंग ऐप (Betting App) महादेव प्रमोटर सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) मामले में शिकंजा कसता जा रहा है। अब केंद्रीय एजेंसियां उन बॉलीवुड (Bollywood) हस्तियों से पूछताछ की तैयारी में हैं जो लोग सौरभ की शादी में शामिल हुए थे ।
 
बताया जाता है कि इसके लिए ईडी बॉलीवुड के कुछ सितारों को इस मामले में नोटिस भेजने की तैयारी में है। बता दें कि सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में करीब 200 करोड़ रूपए खर्च किए थे। यह शादी इसी साल फरवरी में दुबई (Dubai) में हुई थी। इस शादी (Marriage) में कई फिल्मी ऐक्टर्स और सिंगर्स ने हिस्सा लिया था। फिलहाल सौरभ चंद्राकर के खिलाफ जांच चल रही है। मूलरूप से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई निवासी सौरभ की 417 करोड़ रूपए की संपत्ति ईडी अटैच कर चुकी है।
 
कई बड़े सितारे हुए थे शामिल
सौरभ चंद्राकर अपने साथी रवि उप्पल के साथ महादेव बुकिंग ऐप चलाता है। महादेव बुक ऐप, एक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म (Online Betting  Platform) है, जिसके खिलाफ ईडी (Ed) के साथ- साथ विभिन्न राज्यों की पुलिस भी जांच में जुटी है। इन्होंने अपना मुख्यालय यूएई में बना रखा है। यूएई में ही सौरभ ने अपनी शादी रचाई थी, जिसमें परफॉर्म करने के लिए फिल्मी सितारों को प्राइवेट जेट (private jet) से ले जाया गया था। एक चैनल के मुताबिक इस शादी में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shrof), सनी लियोनी (Sunny Leone), नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली एवरम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक, और सुखविंदर सिंह जैसी नामी-गिरामी हस्तियों ने शिरकत की थी। ईडी द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के मुताबिक इवेंट कंपनी को 112 करोड़ की पेमेंट हवाला के जरिए की गई थी । जबकि होटल बुकिंग की 42 करोड़ रूपए की रकम कैश दी गई थी।
 
सक्सेस पार्टी की भी जांच
जानकारी के मुताबिक एक वीडियो भी मिला है, जिसमें बॉलीवुड के सितारे परफॉर्मेंस करते दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों का यह भी दावा है कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने पिछले साल सितंबर में एक सक्सेस पार्टी का भी आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में भी कई बॉलीवुड सितारों और सिंगर्स ने हिस्सा लिया था। यह मामला भी ईडी की जांच में शामिल है। सूत्रों के मुताबिक इस इवेंट के लिए बॉलीवुड सितारों को पैसे देने के लिए इवेंट कंपनी को हवाला के जरिए पैसे दिए गए थे। इतना ही नहीं, एक बड़े ऐक्टर को सक्सेस पार्टी में शामिल होने के लिए करोड़ों रूपए दिए गए थे।
 
करोड़ों रूपए हो चुके हैं जब्त
शुक्रवार को ईडी ने करोड़ों रूपए जब्त किए हैं। महादेव ऐप सट्टेबाजी सिंडिकेट के खिलाफ ईडी ने रायपुर, भोपाल, कोलकाता और मुंबई में 39 स्थानों पर तलाशी ली थी। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार का परिसर भी शामिल है। भूपेश बघेल के राजनीतिक सहयोगियों पर आरोपियों को संरक्षण देने के लिए कथित तौर पर भारी रिश्वत लेने का आरोप है। जांच एजेंसी ने इस मामले में कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।