अलवर (प्रा.सं.)। सामाजिक न्याय (Social Justice) एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली (Empowerment Minister Tikaram Julie) की अध्यक्षता में अलवर ग्रामीण क्षेत्रा (Alwar Rural Area) के विकास कार्यों तथा बजट घोषणा की क्रियान्वति के संबंध में जिला स्तरीय एवं अलवर ग्रामीण क्षेत्र (Alwar Rural Area) के बलॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
मंत्री जूली ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत अलवर ग्रामीण क्षेत्रा में संचालित विकास के सभी कार्यों को गुणवतापूर्ण तरीके से सर्वोच्च प्राथमिकता से समयबद्ध रूप में पूर्ण करावे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश कि आमजन को राहत प्रदान करने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करते हुए क्षेत्र में पानी, बिजली व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे तथा सुनिश्चित करे कि आमजन को इन मूलभूत सुविधाओं हेतु किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया आमजन की बलॉक स्तरीय जनसुनवाई में आने वाली आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर फरियादी को सूचित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि अलवर ग्रामीण क्षेत्रा में निर्माणाधी सड़कों के कार्यों मॉनिटरिंग करते हुए उनको गुणवतापूर्ण ढंग से पूर्ण करावे । साथ ही जिन सड़कों का शिलान्यास किया जा चुका है उन सड़कों के निर्माण कार्यों को शुरू करावे। उन्होंने क्षेत्रा की क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क कराने तथा खराब सड़कों के नवीनीकरण के प्रस्ताव बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अलवर ग्रामीण क्षेत्रा में स्वीकृत पेयजल योजनाओं के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरे करावे ।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधीशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि आमजन एवं किसानों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाई जावे । खराब ट्रांसफार्मरों को समयबद्ध रूप से दुरूस्त करावे तथा ढीले तारों को कसवाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि क्षेत्रा में विद्युत से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना पर आमजन के हित में त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि भर्तृहरि मेले में मेडिकल टीम व एंबुलेंस की 24 घण्टे व्यवस्था सुनिश्चित करावें । साथ ही सरिस्का से लगते हुए आसपास के गांवों में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु फोगिंग कराई जावे। उन्होंने उप वन संरक्षक व पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक को निर्देश दिये कि दोनों विभाग आपस में समन्वय रखते हुए बजट घोषणा के तहत भर्तृहरि मंदिर के विकास व जीर्णोद्धार कार्य के लिए स्वीकृत 5 करोड रूपये राशि के कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करावे ।
जिला कलकटर पुखराज सेन ने मंत्री जूली (District Collector Pukhraj Sen met Minister Julie) को विश्वास दिलाया कि बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना समयबद्ध रूप में सुनिश्चित कराई जाएगी। बैठक में एडीएम प्रथम उतम सिंह शेखावत, एडीएम द्वितीय संतोष कुमार मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं बलॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।