मुबंई । जैन दिवाकरीय महासाध्वी सत्य साधना मसा के सानिध्य में भायंदर उपसंघ में पर्यूषण महापर्व (Paryushana Festival) पर कार्यक्रम जारी है। प्रभु महावीर जन्म वाचन हुआ। जिसमें साध्वी ने महावीर के जन्म के दोरान हुई घटनाओं का विवेचन किया। विशेष आकर्षण बहु मंडल द्वारा प्रस्तुत प्रोग्राम रहा, जिसमें उन्होंने भगवान महावीर के जन्म के समय की घटनाओं को संगीत द्वारा प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने अनुमोदना की।
इस अवसर पर अध्यक्ष मोहनलाल सिसोदिया, भेरूलाल लोढा, दिनेश कोठारी, रतन नागोंरी, ख्याली लाल तलेसरा, गणेशलाल मेहता, हस्ती मल पोखरना, बाबूलाल बोकडीया, कनू भाई नागोंरी, उमेश सिसोदिया महावीर ईंटोंदिया, दिलीप कच्छरा, हस्तीमल बोकडीया, माधव लाल बोहरा, दिलीप नागोरी, मदन कोठारी, किरण कोठारी, भूरालाल ईंटोंदिया, भगवती पामेचा, प्रकाश सुराना, मांगीलाल बम्बोरी, मदन लाल मेहता,कांतिलाल रांका, डा. बसंती लाल सुराना, सुभाष सिसोदिया, ओमप्रकाश नागोरी, प्रवीन पगारिया, सुनील तलेसरा, सुनील पगारिया, अर्जुनलाल तलेसरा, संपत कटारिया, संपत पामेचा, सुरेश कागरेचा, रमेश धाकड़, तेज प्रकाश मेहता, हिम्मत ईंटों दिया, भगवती रांका, प्रकाश बोहरा,प्रहलाद चवान अशोक बोहरा, अनिल बोहरा, मदन रांका, गोपीलाल लोढा, गजेंद्र जैन, सुनील बोहरा, सरोज पगरिया,कंकु सुराना.कांता सिसोदिया उगम बाई परमार उमा दुगड्ड, ललिता सिसोदिया, वनिता सिसोदिया, स्नेहलता तलेसरा , सोहनी बाई, अनोखी बाई, हुलासबाई, शंकरी बाई, चंचल संचेती, जनकार बाई कोठारी, विमला पोखरना, सीमा पामेंचा, नीमा कराड, सीता सुराना, राधा सुराना, दीप्ति संचेती, उर्मिला कोठारी, पिंकी तलेसरा, लाड़ संचेती, नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण कोठी फोड़ा, पंकज मेहता मनोज सिसोदिया,राकेश ईंटों दिया, राकेश तलेसरा, राकेश पामेंचा, सचिन सिसोदिया, सुभम बोहरा , नीलेश भोगर, कृष्णा तलेसरा, आशीष कोठारी, महेंद्र कोठारी, अजित बोकाडीया, नीलेश कोठारी, नंदलाल ईंटोंदिया, मौजूद रहे। संचालन मंत्री बाबु भाई दुगड्ड किया।