मुंबई । मेवाड़ संघ (Mewad Sangh) मुंबई (Mumbai) की गुरुदर्शन यात्रा विभिन्न संघों में चल रही है। संघ महामंत्री महावीर तातेड ने बताया कि संघ की टीम भांडुप में महासती के सम्मुख पहुँची। स्थानीय संघ के पदाधिकारी ने स्वागत किया। इस अवसर पर किशन परमार, नेमीचंद धाकड़, रिखब सांखला, महावीर तातेड़, लक्ष्मीलाल बड़ालमिया, ललिता सोनी पारस बाफना भेरूलाल लोढा, मोहन लोढा, जितमल वागरेचा, सुरेश सिंघवी, नरेश लोढा, लोकेश कोठारी, पारस तातेड़ ,सुशील बड़ाला, प्रकाश मादरेचा हिम्मत खरवड़, सोहन सेठिया, अश्विन पोखरणा, प्रकाश बदामा मौजूद रहे।