दिन में रेकी, रात को करते नकबजनी की वारदात

हिस्ट्रीशीटर, महिला समेत 4 गिरफ्तार, 7 मोबाइल, 23 सिम बरामद

Pratahkal    18-Sep-2023
Total Views |
 
Jewelry Theft
 
जोधपुर ( कासं ) । जोधपुर (Jodhpur) पुलिस कमिश्नरेट की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने सुने मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी (Jewelery Theft) करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन नकबजन और साथी एक महिला को भी गिरफ्तार किया है । इनमें से गिरफ्तार हुए दो आरोपी कुड़ी भगतासनी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन, 23 सिम कार्ड, एक डोंगल सहित वारदात में प्रयुक्त कार और बाइक भी बरामद की गई है।
 
पूछताछ में आरोपियों ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में चोरी की 7 वारदातों को करना स्वीकार किया है।
 
जानकारी देते हुए डीसीपी गौरव यादव ने बताया- शहर में चोरी की घटनाओं को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित की हैं। टीम आसूचना और तकनीकी जानकारी के आधार पर चार आरोपियों को पकड़कर थाने लाई। पूछताछ में आरोपियों ने मरुधर केसरी नगर, रेल नगर शोभावतों की ढाणी, ऋलभदेव नगर, नेहरू नगर क्षेत्र में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से - सोने की आड़ भी बरामद की।
 
पुलिस ने मामले में हिम्मत सिंह पुत्र राम - सिंह रावणा राजपूत निवासी नवदुर्गा कॉलोनी झालामंड, कपिल पुत्र सागरमल शर्मा, निवासी कुड़ी हाउसिंग बोर्ड, प्रवीण नाथ पुत्र - संतोष नाथ निवासी रायको का बास घंटिया - पुलिस थाना गोटन, लीला पत्नी स्व. महेंद्र चौधरी निवासी जुझंडा, हाल गोकुलधाम - सोसायटी कुड़ी को गिरफ्तार कर लिया।
 
आरोपी चोरी के लिए अपनी कार से दिन - के समय कॉलोनी में घूम कर रेकी करते थे। - जिन मकानों के ताले लगे हुए थे उन्हें चिह्नित - करके रात के समय नकबजनी की वारदात करते थे। वारदात के लिए आरोपी अलग-अलग मोबाइल फोन और सिम कार्ड काम लेते थे। इसके बाद आरोपी प्रवीण व उसकी महिला मित्र के किराए लिए फ्लैट गोकुलधाम सोसायटी कुड़ी भगतासनी में चुराए गए माल का बंटवारा किया जाता था।
 
गिरफ्तार हिम्मत सिंह कुड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कुछ दिनों पूर्व ही जेल से छूटा था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 22 मामले दर्ज हैं। वहीं कपिल शर्मा के खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं। पुलिस चोरी की वारदातों में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पूछताछ में कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
 
पुलिस कार्रवाई में थाना अधिकारी हुकम सिंह, निरीक्षक फगलू राम, शास्त्री नगर थाना एएसआई नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल शकील खान, साइबर सेल हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी, दिनेश नायल, अशोक, भगत की कोठी कांस्टेबल पर्वत, चौपासनी थाना कांस्टेबल बाबूलाल, प्रेम, भविष्य कुमार, पुरुषोत्तम, मांगीलाल, जोगराज सिंह शामिल रहे।