डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था की होगी बेहतर मॉनिटरिंग - डॉ. सौम्या गुर्जर

स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा

Pratahkal    18-Sep-2023
Total Views |
 
Door-to-Door Waste Collection
 
जयपुर (कासं ) । नगर निगम ग्रेटर महापौर (Municipal Corporation) डॉ सौम्या गुर्जर (Dr Soumya Gurj) एवं आयुक्त बाबूलाल गोयल (Commissioner Babulal Goyal) ने रविवार को सभी जोन एवं मुख्यालय उपायुक्त (Headquarters Deputy Commissioner), मुख्य सफाई निरीक्षक सफाई निरीक्षक (Chief Sanitation Inspector Sanitation Inspector), अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
 
महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष 2 अक्टूबर 2023 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा इसलिए इससे पूर्व 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर निगम ग्रेटर द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी जोन कार्यालय पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर भी लगाये जाएंगे जिसमें स्वच्छता योद्धाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।
 
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रमों की क्रियान्विती हो सुनिश्चितः - महापौर ने बैठक में उपस्थित मुख्य सफाई निरीक्षकों एवं सफाई निरीक्षकों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रमों की धरातल पर क्रियान्विती सुनिश्चित करने के निर्देष दिये। महापौर ने बताया कि सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिये हर वार्ड में सुपरवाईजर लगवाये जायेगे साथ ही संबंधित वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर रूट मैप के अनुसार सूखा कचरा, गीला कचरा, गार्डन वेस्ट, सीएनडी वेस्ट सहित हर चीज की मॉनिटरिंग होगी।
 
साथ ही उन्होंने डोर-टू-डोर किसी भी वार्ड का निरीक्षण कर कचरा संग्रहण व्यवस्था के तहत सकते है। जहां गंदगी एवं सफाई ओपन कचरा डिपो हटवायें जाने नहीं मिलने पर संबंधित के हेतु निर्देशित किया इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की अतिरिक्त सफाई व्यवस्था में जायेगी। डॉ सौम्या ने बताया कि लापरवाही बरतने वालें मुख्य स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का स्वास्थ्य निरीक्षक एवं स्वास्थ्य आयोजन तीन चरणों में किया निरीक्षक को 17 सीसीए का जाएगा जिसके जिसके अंतर्गत नोटिस भी जारी किया जायेगा प्रथम चरण में 18 सितंबर से 29 इसके साथ ही बर्खास्त की भी सितंबर तक समस्त वार्ड क्षेत्र में कार्यवाही हो सकती है। महापौर विशेष सफाई अभियान चलाया ने सख्त लहजे में कहा कि सफाई जाएगा। इसके अतिरिक्त द्वितीय के प्रति हम कोई भी लापरवाही चरण में 30 सितंबर को संपूर्ण बर्दाश्त नहीं करेगे। उन्होंने बताया निगम क्षेत्र में सबसे अधिक कि आयुक्त एवं महापौर सुबह अच्छी साफ सफाई पाए जाने पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर के माध्यम से स्वच्छता ड्राइव का वार्डो का चयन किया जाएगा।
 
जिसके अंतर्गत निगम मुख्यालय पर 1 अक्टूबर को सम्मान समारोह आयोजित कर सफाई में प्रथम स्थान पर आने वाले वार्ड क्षेत्र में 31 लाख रुपये द्वितीय स्थान पर आने वाले वार्ड को 21 लाख रुपए, तृतीय स्थान पर आने वाले वार्ड में 11 लाख रुपए के अतिरिक्त विकास कार्य वार्ड क्षेत्र में कराये जाएंगे। वार्ड क्षेत्र में कराये जाएंगे। उन वार्ड क्षेत्र के पर्यवेक्षकों, स्वास्थ्य निरीक्षकों, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाकर प्रोत्साहित भी किया जाएगा। आयुक्त बाबूलाल गोयल ने बताया कि रेल्वे स्टेषन, बस स्टेण्ड, मुख्य मार्गों पर यूथ समूह के माध्यम से स्वच्छता ड्राइव का आयोजन किया जाएगा इसके अतिरिक्त सभी जोन क्षेत्र में स्वच्छता क्विज का भी आयोजना किया जाएगा इसमें विजेता को स्वच्छता मोमेंटो दिया जाएगा तथा सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जाएगी जोन स्तर पर वेस्ट टू वेल्थ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में उपायुक्त स्वास्थ्य मुकेष कुमार मूंड, उपायुक्त कार्मिक जनार्दन शर्मा, उपायुक्त सांगानेर श्रीमती संगीता मीणा, उपायुक्त मालवीय नगर जोन सतलाल मक्कड़, उपायुक्त मानसरोवर जोन मुकेश कुमार सहित मुख्य सफाई निरीक्षक सफाई निरीक्षक स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित अधिकारियों उपस्थित रहे।