कोलंबो (एजेंसी)। एशिया कप (Asia cup) के फाइनल में भारत (Bharat) ने श्रीलंका (Shrilanka) को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार खिताब जीत लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई पारी 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने छह विकेट झटके जवाब में भारत ने 6.1 ओवर यानी महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया। शुभमन गिल (Shubman Gill) 19 गेंदों में 27 रन और ईशान किशन (Ishan Kishan) 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
वनडे फाइनल में गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत |
भारत ने किसी भी वनडे फाइनल में गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल की है टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल में 263 गेंद शेष रहते मैच जीता। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था । उन्होंने 2003 में सिडनी में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड (England) के खिलाफ 226 गेंद शेष रहते मैच जीता था।
वनडे फाइनल में तीसरी बार 10 विकेट से जीत
वहीं, यह भारत की भी वनडे में गेंद शेष रहते सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने 2001 में केन्या के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में 231 गेंद शेष रहते मैच जीता था। यह तीसरी बार है जब किसी वनडे फाइनल में किसी टीम ने 10 विकेट से मैच जीता है। इससे पहले टीम इंडिया ने 1998 में शारजाह में जिम्बाब्वे के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में| त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
गेंदों के हिसाब से सबसे छोटा वनडे
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 फाइनल गेंदों के हिसाब से वनडे इतिहास का तीसरा सबसे छोटा मैच है। इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 129 गेंदें फेंकी गईं। इस मामले में शीर्ष पर नेपाल बनाम अमेरिका मैच है। यह मैच 2020 में कीर्तिपुर में खेला गया था और इस मुकाबले में कुल 104 गेंदें फेंकी गई थीं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे मैच है। यह मैच 2001 में खेला गया था। कोलंबो (colombo) में खेले गए इस मुकाबले में 120 गेंदें फेंकी गईं थीं।
सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम : सिराज ने लिए 6 विकेट
मोहम्मद सिराज: 6 विकेट चटकाए मोहम्मद सिराज ने पहले ही स्पेल में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी शुरुआती 16
गेंदों में श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी।
हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya): 3 विकेट लिए सिराज के बाद हार्दिक पंड्या ने श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अखिरी बेटर्स के 3 विकेट हासिल किए।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): पहला विकेट चटकाया जसप्रीत डुमराह ने पहले ओवर की तीसरी बॉल पर कुसल परेरा को आउट कर श्रीलंका के विकेट्स का खाता खोला। यहां से खहुआ विकेट पतन का दौर पथिराना के विकेट के साथ थमा। पथिराना को पंड्या ने आउट किया।