चित्तौड़गढ़ (प्रात:काल संवाददाता)। भाजपा (bjp) प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) की प्रेरणा से चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में इंडिया बुक रिकॉर्ड (India Book Record) और एशिया बुक रिकॉर्ड (Asia Book Record) बना है। चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान की और से इंदिरा गांधी स्टेडियम (Indira Gandhi Stadium) में हुवे कार्यक्रम में 18 हजार हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया गया। आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया और बरसात के दौरान भी लोग स्टेडियम में डटे रहे। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मन की बात कार्यक्रम की प्रेरणा से हेलमेट (helmet) वितरण का निर्णय किया था। चित्तौड़गढ़ शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में काउंटर बनाए गए थे। इसमें सभी लोगों को हेलमेट दिए गए। बाद में स्टेडियम में समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज हम भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि देश भर में 5 लाख दुर्घटनाएं वर्ष भर में होती है और डेढ़ लाख मृत्यु होती है। कुछ लोग ऐसे हेलमेट उपयोग करते हैं जो खुद ही मृत्यु के कारण बन जाते हैं। लेकिन आज संस्थान ने उच्च गुणवत्ता वाले हेलमेट को देने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस संस्था के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं, जिनमें तीन-तीन एंबुलेंस सहित वर्तमान में एक नई एंबुलेंस की सेवा भी शुरू की जा रही है, जिसमें डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि संस्थान ने आज 18 हजार निशुल्क हेलमेट बांट कर रिकॉर्ड बनाया है और वैसे भी चित्तौड़गढ़ का रिकॉर्ड तो टूटता नहीं है। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बहुत बड़ी 13 हजार करोड रुपए की योजना का शुभारंभ भी किया है। इस योजना के माध्यम से हस्तशिल्प कम करने वाले लोगों को लोन के माध्यम से लाभ मिलेगा। आगे उन्होंने कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना का नाम बदलकर चिरंजीव योजना कर दिया गया। जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है उन लोगों को बहुत जल्द उनके नंबर पर एक लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे वह अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सीएसआर के माध्यम से जिले के लोगों के लिए 18 हजार हेलमेट उपलब्ध करवाने वाली औद्योगिक संस्थाओं का भी आभार जताया। समारोह को पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने संबोधित किया। समारोह का संचालन सांसद प्रवक्ता अनिल सिसोदिया ने किया। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, विधायक ललित ओस्तवाल, अर्जुन जीनगर, भूमि विकास बैंक चेयरमैन बद्रीलाल जाट आदि मंचासिन थे। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा व श्रवण सिंह राव, विनोद चपलोत, हर्षवर्धन सिंह, गौरव त्यागी, चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के गोविंद गोपाल ईनाणी, सचिव भरत माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और व्यवस्थाओं को संभाला।
केंद्रीय मंत्री ने दिया वर्चुअल संबोधन
कार्यक्रम समारोह को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हेलमेट का अधिक उपयोग करना चहिए। इससे सड़क हादसे में होने वाली मौत के मामलों में कमी आयेगी। उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की प्रेरणा से हेलमेट वितरण के कार्य की प्रशंसा की।
प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) के उपलक्ष में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इसका भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अवलोकन किया। ओबीसी मोर्चा के गोटू सुधार ने प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदर्शनी में आए हस्तशिल्प का स्वागत किया । सांसद प्रवक्ता अनिल शिशोदिया ने बताया कि इस दौरान 16 हजार ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से और करीब दो हजार ऑफलाइन माध्यम से पंजीयन कर हेलमेट का निशुल्क वितरण का रिकॉर्ड बनाया गया। चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पंजीयन करने वाले लाभार्थियों को अपने वा व दस्तावेजों को साथ लेकर आने थे, जिससे पंजीयन करने वाले का सत्यापन कर हेलमेट का वितरण किया गया। यहां समारोह में इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड व एशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम पहुंचे, जिन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को यहां बनाए गए रिकोर्ड के प्रमाण पत्र सौंपे। वहीं हेलमेट वितरण के लिए करीब 64 काउंटर बनाए गए।