ठाकुरद्वार में भगवान महावीर जन्म वाचन

Pratahkal    18-Sep-2023
Total Views |

Pratahkal-Bhagwan Mahavir birth recital in Thakurdwar
 
मुंबई । वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ठाकरद्वार (Thakurdwar) में महासती मंजिताश्री ने भगवान महावीर (Bhagwan Mahavir) जन्म वाचन किया। श्रावक श्राविकाओ के जयकारों से प्रवचन पाण्डाल गुंजायमान हो गया। कन्या मंडल की बालिकाओं द्वारा महावीर जन्म पर सुंदर नाटिका की प्रस्तुति दी। संघ में जप तप धर्म आराधना और नवकार महामंत्र का जाप निरंतर जारी है। यह जानकारी रमेश सिंयाल ने दी ।