प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 151 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Pratahkal    18-Sep-2023
Total Views |

PM Modi Birthday Blood Donation
 
सवाई माधोपुर (प्रा.सं.)। 17 सितंबर 2023 7 देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन (Birthday) के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) सवाई माधोपुर (Sawai madhopur) के तत्वाधान मे भाजपा (BJP) के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा  (Former District Vice President Bhavani Singh Meena) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर (Sawai madhopur) का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (Voluntary Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 151 यूनिट (151 units) रक्त संग्रहित (Blood Collected) किया गया।
 
जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ रामद्वारा के महंत श्रीराम महाराज द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ । उसके बाद महाराज द्वारा धर्म और संस्कृति पर कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन दिया गया, इसके बाद रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमे विधानसभा क्षेत्र के कई लोगो ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया और शिविर में 151 कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर के समापन पर भवानी सिंह मीणा ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मोदी के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि मोदी हमारे देश के युग पुरुष है।
 
उन्होंने देश को विकास की नई दिशा और देश का मान सम्मान पूरे देश मे मान बढ़ाया है। ऐसे प्रधानसेवक के रूप मे हमको मोदी का मिलना हम सबके लिए गर्व का विषय है । भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिन कार्यकर्ता ने रक्त दिया उनके प्रति पार्टी हमेशा आभारी रहेगी साथ ही उन्होंने 2023 और 2024 में कमल के फूल को चुनकर भाजपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओ से आह्वान किया।
 
रक्तदान शिविर में 11 जोड़ो ने भी पहली बार स्वैच्छिक रक्तदान किया । इस दौरान जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया, जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह राजावत, मीरा सैनी, जिला महामंत्री चंपालाल मीणा, जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया, हरफूल मरमट, पूर्व जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह राठौड़, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौधरी, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष कपिल जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद, पूर्व जिला मंत्री जंबू कुमार जैन, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुरली गौतम, हेमंत सिंह राजावत, कन्हैयालाल सैनी, कुंडेरा मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष आकाश भारद्वाज, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सीमा गौतम, मौसमी मीणा, सावित्री शर्मा, संतोष मथुरिया, कनकलता शर्मा, हेमलता शर्मा, मीना जैन, चंचल शर्मा, अजय बसवाल, महेन्द्र गोहिल, ओम चोपड़ा, शिवकुमार पारीक, चेतन शर्मा, अजय गौतम, अमित चौधरी, रूपसिंह मीणा, सोनू सैनी, पार्षद नीरज मीणा, रमेश बैरवा, चंचल सैनी, शंकर कोशाली, मोतीलाल सरपंच, मीठालाल मीना, शिवू दौलतपुरा, बुद्धिप्रकाश मीणा, प्रहलाद शर्मा, रामसिंह मीणा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
 
PM Modi Birthday Blood Donation
 
 
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
भरतपुर (प्रा.सं.)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्म दिवस (Birthday) को सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा (State General Secretary Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में टीम भजनलाल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi's birthday) मनाया गया।
 
इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र जघीना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के पावन अवसर भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत ब्लड डोनेशन फल वितरण सफाई आदि अनेक करने कार्य किए जा रहे हैं। उसी के तहत रविवार को टीम भजनलाल द्वारा स्वच्छता अभियान चला कर जन्मदिन मनाया गया और कॉलोनी में सड़कों पर सफाई की है जिससे हमारा शहर स्वच्छ रह सके। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र उर्फ राजू कटारा, नरेश सेन, जगत गुर्जर, विस्तारक अमर सिंह, डॉ. कुणाल भजनलाल शर्मा, दीपू पंडित, उमेश पाराशर, दामोदर लाल शर्मा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 
इसी प्रकार भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी के 73 वें जन्मदिवस पर मोदी की आवश्यकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि आज देश के सर्वांगीण विकास, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण, वैज्ञानिक उपलब्धियां, देश की सुरक्षा, सामाजिक समरसता एवं युवा पीढ़ी में आत्मविश्वास जागृत करने व उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए एवं बेरोजगारी व गरीबी को मिटाने के लिए देश को पीएम मोदी जैसे व्यक्तित्व की परम आवश्यकता है। इस अवसर पर सुनील प्रधान, लाखन पोसवाल, प्रताप चौहान, पार्षद श्याम सुन्दर गौड़, पार्षद नरेश जाटव, कुलदीप जघीना, राजवीर घसौला, मनोज खण्डेलवाल, देवो पण्ड़ा, राजेश राठी, एडवोकेट पावन कौन्तेय, एडवोकेट उत्तम शर्मा, मनोज शक्करपुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।