मुंबई । मेघवाल समाज (Meghwal Samaj) के बाबा रामदेव पीर सेवा ट्रस्ट मुंबई (Mumbai) द्वारा बाबा रामदेव पीर जन्मोत्सव का आयोजन बाबा रामदेव पीर मंदिर कामण (वसई) में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि खेतसिंह मेड़तिया होंगे। माताजी म्यूजिक ग्रुप द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भजन गायक शंकर टांक, राकेश चौहान एवं संजना चौहान व सीमा रंगोली प्रस्तुति देंगे। ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं मुंबई मेघवाल समाज आयोजन की तैयारियों में लगा है। यह जानकारी मंगल हटेला ने दी।