पालीवाल ने जूडो में जीता गोल्ड मेडल

Pratahkal    13-Sep-2023
Total Views |

Pratahkal-Paliwal won Gold Medal in Judo
 
 
उदयपुर । मावली में आयोजित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में उदयपुर (Udaipur) के सेंट एंथोनी स्कूल की छात्रा किरण पालीवाल ने जूडो (Judo) कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल (Gold Medal) प्राप्त किया। स्कूल की शारीरिक शिक्षिका मंजू गुर्जर और प्राचार्य विलियम डिसूजा ने बताया कि जल्द ही किरण को राज्य स्तर पर भेजा जायेगा।