लोकसभा चुनाव को लेकर 23 को पटना में होगी विपक्षी एकता की बैठक

08 Jun 2023 10:22:06

Pratahkal - Main News Update - Opposition unity meeting will be held in Patna on the 23rd regarding Lok Sabha elections 
 
पटना : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर भाजपा (BJP) विरोधी दलों की संयुक्त बैठक 23 जून को बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में होगी। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बुधवार को 5 देश रत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। ललन सिंह ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, शरद पवार, हेमंत सोरेन, स्टॅलिन, अखिलेश यादव ने बैठक में शामिल होने की सहमति दे दी है।
 
बता दें कि विपक्षी दलों की प्रस्तावित महाबैठक पहले 12 जून को पटना में होने वाली थी, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के शामिल नहीं होने की स्थिति में इसे टाल दिया गया। राहुल गांधी 12 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं तो खड़गे की भी उस दिन व्यस्तता है। वहीं डीएमके नेता तथा तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सीएम स्टालिन सभी 12 जून को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे। इन्हीं कारणों की वजह से पटना में 12 जून को होने वाली बैठक की डेट को आगे बढ़ा दिया गया।
 
एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा था कि 12 जून को पटना में विपक्षी एका पर होने वाली दलों की बैठक टल गई है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के अध्यक्ष को आना है, इसमें कोई दूसरा आएगा तो अच्छा नहीं लगेगा। नीतीश कुमार ने यह भी कहा था कि 12 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक के लिए अधिकतर लोगों का समर्थन आ गया था ।
 
Powered By Sangraha 9.0