शिंदे गुट ने दी भाजपा को चेतावनी

सीटों की शेयरिंग को लेकर नहीं कोई समझौता

Pratahkal    07-Jun-2023
Total Views |

Pratahkal-Maharashtra-CM Eknath Shinde group warned BJP-Devendra Fadnavis

प्रातःकाल संवाददाता मुंबई | एकनाथ शिंदे गुट के | विधायक और शिंदे सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. तानाजी सावंत (Dr. Tanaji Sawant) ने बीजेपी (BJP) को चेतावनी दी है। तानाजी सावंत ने कहा कि हमारा गठबंधन जरूर है, लेकिन लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में सीटों की शेयरिंग को लेकर हम कोई समझौता नहीं करेंगे, जो सीटें शिवसेना की हैं, वहां से शिवसेना ही चुनाव लड़ेगी। विधानसभा चुनाव अभी दूर है, जबकि लोकसभा चुनाव के लिए भी अभी एक वर्ष का समय है। हम बीजेपी के साथ ही मिलकर चुनाव लड़ेंगे। तानाजी सावंत जिस सीट से शिवसेना के सांसद हैं, वहां से शिवसेना (Shiv Sena) ही चुनाव लड़ेगी। इसमें कोई भी विवाद या मतभेद होने का कारण नहीं है। भाजपा ने दावा क्यों किया है, ये मुझे मालूम नहीं, लेकिन अगर हमें कोई हल्के में ले रहा है तो हमें यह मान्य नहीं है। हमारा गुट अलग है, हमारा अस्तित्व अलग है, हम ही असली शिवसेना हैं। पिछले 25-30 वर्षो से पारंपरिक तरीके से जिन सीटों पर शिवसेना लड़ती आ रही है, 2024 में भी उन सीटों पर शिवसेना ही चुनाव लड़ेगी।
 
  • BJP विधायक ने कहा था- धाराशिव सीट जीतेंगे हम
 
बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की थी।
 
शाह से मुलाकात के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने बयान दिया था कि शिवसेना और बीजेपी लोकल बॉडी से लेकर लोकसभा तक, साथ में चुनाव लड़ेंगे। दरअसल, बीते दिनों बीजेपी विधायक राणा जगजीत सिंह (MLA Rana Jagjit Singh) ने कहा था कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में उस्मानाबाद (धाराशिव) सीट पर चुनाव जीतेगी।
 
  • 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे - शिवसेना
 
विधायक राणा जगजीत सिंह के इसी बयान के बाद शिवसेना और बीजेपी में जुबानी जंग शुरू हो गई। शिवसेना का कहना है कि वह महाराष्ट्र में आधे सीट की हकदार है । उसको बराबरी का हिस्सा मिलना चाहिए। वह 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यही नहीं अपनी 18 जीती हुई सीटों पर भी प्रत्याशी उतारेगी. बाकी सीट पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारे ।
 
  • महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की तैयारी 
 
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में भले ही अभी काफी वक्त हो लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी में सीटों के आवंटन पर चर्चा शुरू हो चुकी है तो अब बीजेपी और शिंदे खेमे में भी सीटों को लेकर चर्चा और दावेदारी देखी जा रही है। महाराष्ट्र में MVA जहां एक तरफ जीत का दावा कर रही है तो वहीं सीएम शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने भी विपक्ष को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना का दावा है कि सीट बंटवारे पर जल्द ही घोषणा की जाएगी।