किसानों को सब्सिडी जारी करने के एवज में 25 हजार की रिश्वत लेते कृषि अधिकारी व उद्यान उपनिदेशक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ एसीबी टीम ने की कार्रवाई : उदयपुर में जिला परिषद सभागार में अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष द्वारा ली जा रही बैठक के दौरान ले गए उपनिदेशक को

Pratahkal    07-Jun-2023
Total Views |


Pratahkal - Udaipur News Update - Agriculture officer and deputy director of horticulture arrested for taking a bribe of 25 thousand in lieu of issuing subsidy to farmers
 
उदयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक (Anti corruption) ब्यूरों चित्तौड़ की टीम ने उद्यान अधिकारी व उद्यान विभाग (Department of horticulture) की उपनिदेशक को किसानों को सबसिडी दिलाने के एवज में 60 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। चित्तौड़ की टीम ने पहले कृषि अधिकारी को गिरफ्तार (Arrested) किया था और पूछताछ में उपनिदेशक का नाम लेने पर उदयपुर (Udaipur) जिला परिषद सभागार में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष द्वारा ली जा रही बैठक में ब्यूरों की टीम पहुंची और बैठक से ही उपनिदेशक को गिरफ्तार किया और साथ चित्तौड़ लेकर गई ।
 
एसीबी (ACB) के डीआईजी (DIG) राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि योगेश कुमार खटीक पुत्र डालचंद खटीक निवासी नवानिया वल्लभनगर उदयपुर ने एसीबी ब्यूरों चित्तौड़ में शिकायत दी कि उसकी फर्म वाई के डिडवानिया एण्ड कंपनी नवानिया द्वारा किसानों के फव्वारा संयंत्र की आवेदन पत्रावलियों की सबसिडी (अनुदान) राशि दिलाने के एवज में 29 मई को उद्यान विभाग की उपनिदेशक डॉ. लक्ष्मी कंवर राठौड एवं कृषि अधिकारी पर्वतदान चारण द्वारा प्रत्येक फाईल के 2000 रूपयें के हिसाब से रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी। साथ ही ड्रिप ईरिगेशन की फाईल पर 3 प्रतिशत कमीशन और इससे ज्यादा कमीशन के रूप में रिश्वत मांगी जा रही थी। ऐसा नहीं करने पर उसकी फर्म को ब्लेक लिस्टेड करने की धमकी दी जा रही थी। इस पर रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया। जिसमें उप निदेशक उद्यान डॉ. लक्ष्मी कंवर राठौड़ ने प्रत्येक फाईल पर 1000 रूपये लेने की सहमति दी। जिस पर ब्यूरों के एएसपी कैलाश सिंह सांदू के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक आदर्श कुमार, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल सुनील कुमार, दिनेश कुमार, मानसिंह, सुरजमल, शेरसिंह में ट्रेप का आयोजन किया गया। परिवादी ने अपनी व्यवस्था अनुसार पार्ट अमाउण्ट मंगलवार को उपनिदेशक डॉ लक्ष्मी कंवर राठौड के कहने पर आरोपी उद्यान उपनिदेशक कार्यालय में कार्यरत कृषि अधिकारी पर्वतदान चारण पुत्र वीवरदान चारण निवासी छोटडिया छोत्रिया रतनगढ़ चुरू को 25 हजार रूपए रिश्वत ल हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने यह रिश्वत की राशी उपनिदेशक डॉ. लक्ष्मीकंवर राठौड़ के कहने पर लेना बताया। जिस पर उपनिदेशक का पता लगाया तो सामने आया कि वह उदयपुर में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान की संभाग स्तरीय बैठक में आई है। इस पर महिला कांस्टेबल को लेकर ब्यूरों की टीम उदयपुर जिला परिषद कार्यालय पहुँची, जहां पर बैठक में शामिल उपनिदेशक उद्यान डॉ. लक्ष्मी कंवर राठौड पत्नी दशरथ सिंह निवासी जयाली पानेर पीपलुन्द को गिरफ्तार कर साथ लेकर गए। चित्तौड़ ब्यूरों कार्यालय में पूछताछ की जा रही है ।