शिक्षा मंत्री से मिलकर शिक्षक संघ ने की शिक्षकों की मांगों पर अविलंब निर्णय लेने की मांग

07 Jun 2023 17:21:31
 
Pratahkal - News Update - The teachers union has demanded an immediate decision on the demands of the teachers in consultation with the Minister of Education
 
उदयपुर : उदयपुर (Udaipur) दौरे पर आए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से आज सर्किट हाउस (Circuit House) में राजस्थान शिक्षक (Rajasthan Teacher) वं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान (President Sher Singh Chauhan) के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर चर्चा करने के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए अभिलंब निर्णय लेने की मांग की। चौहान ने शिक्षा मंत्री को बताया कि आगामी नया शिक्षा सत्र शुरू होने में लगभग 2 सप्ताह का समय शेष है परंतु राज्य सरकार ने शिक्षको के टीएसपी से नॉन टीएसपी समायोजन, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, शिक्षको की पिछले 3 वर्ष से डीपीसी के माध्यम से पदोन्नति एवं शिक्षको के हजारो रिक्त पदों को भरने के लिए नए सत्र में नई शिक्षक भर्ती के बारे में कोई ठोस निर्णय लेकर उसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की है, इससे शिक्षकों में भारी रोष है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन व्यास, जिला अध्यक्ष सतीश जैन, जिला मंत्री प्रथम कमलेश शर्मा, दितीय रूपलाल मीणा, महेंद्र सिंह शक्तावत, निमेष नेमा, सुरेश खंडारिया, सुरेश गरासिया, अशोक मीणा, निसार अहमद एवं कृष्ण कुमार आदि शामिल थे।
 

Powered By Sangraha 9.0