राष्ट्रीय पेंचक सिलाट में 3 स्वर्ण पदक जीतने पर रज्जाक मोयल को किया सम्मानित किया

Pratahkal    07-Jun-2023
Total Views |
 
Pratahkal - Jodhapur News Update - Awarded to Razzaq Moyal for winning 3 gold medals in National Penchak Silat

जोधपुर : पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर (Penchak Silat Association of Jodhpur) के सचिव मोहम्मद इकबाल मोयल ने बताया कि जोधपुर के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक अब्दुल रज्जाक मोयल को 62 वर्ष की आयु में जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर के शेर ए कश्मीर इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई राष्ट्रीय सीनियर एवं मास्टर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के टेंडिंग इवेंट के 60 से 65 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा सोलो एवं टुंगल इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीतने पर हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मोहम्मद रफीक कारवां, जिला संघ के सचिव मोहम्मद इकबाल मोयल व समाजसेवी मोहम्मद फिरोज के द्वारा आज संस्था के कार्यालय में माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
 
उल्लेखनीय है कि अब्दुल रज्जाक मोयल के द्वारा इससे पूर्व भी दो बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं कांस्य पदक जीता जा चुका 'है। अब तक इनके द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 4 स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक जीते जा चुके है। 62 वर्ष की आयु में यह उपलब्धि हासिल करने वाले यह जोधपुर के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही इन्होंने ताइक्वांडो मैं भी ब्लैक बेल्ट की उपाधि हासिल कर रखी है। इसके अलावा इन्होंने ताइक्वांडो एवं पेंचक सिलाट की कई राज्य स्तरीय कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते हैं एवं ताइक्वांडो व पेंचक सिलाट की राज्य टीम के कोच एवं मैनेजर भी रह चुके हैं।