राज्यपाल ने स्वच्छता अभियान सप्ताह की शुरुआत की

श्रेष्ठ भारत स्वच्छ भारत को सफल बनाने के लिए स्वच्छता को आदत बनाएं आबू वासी - राज्यपाल

Pratahkal    07-Jun-2023
Total Views |

Pratahkal - Jaipur News Update - Governor launches cleanliness drive week 
जयपुर : राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने मंगलवार को माउंट आबू (Mount abu) में नक्की झील के नजदीक राम जानकी उद्यान के पास के वॉक वे से स्वच्छता अभियान सप्ताह की शुरुआत की। इससे पहले राज्यपाल (Governor) ने झील के किनारे स्थित उद्यान में पौधारोपण कर पर्यावरण स्वच्छता के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया। मिश्र ने झील के किनारे वॉक वे पर स्वयं झाडू लेकर साफ-सफाई करते हुए आबू वासियों को 'श्रेष्ठ भारत स्वच्छ भारत' (Best india clean india) को सफल एवं साकार करने का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से स्वच्छता को आदत बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्राकृतिक रूप से सुंदर माउंट आबू अपनी स्वच्छता के लिए भी जाना जाए। इस मौके पर सिरोही के जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल, राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंदराम जायसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक (Police Officer) सिरोही ज्येष्ठा मैत्रेयी, माउंट आबू के उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ पलानिचामी एस. सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।