लघु उद्योग भारती उदयपुर में करेगा उद्यमी संगम

Pratahkal    06-Jun-2023
Total Views |

Pratahkal - Udaipur News update - Entrepreneurs Sangam will be held in Laghu Udyog Bharti Udaipur 
उदयपुर : लघु उद्योग भारती उदयपुर (Laghu Udyog Bharti Udaipur) आगामी 17 जून को उदयपुर (Udaipur) के सभी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी, उद्योग जगत से जुड़े व्यवसायी व चार्टेड अकाउंटेंट संस्थाओं (Associated Professionals and Chartered Accountant Societies) का उद्यम संगम (Enterprise Association) करेगा। लघु उद्योग भारती उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि सभी इकाइयों की सम्मिलित कार्यकारिणी बैठक में उद्यमी संगम के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर सभी ने सहमति दी। जोशी ने बताया कि उद्योग संगम में संभाग के अन्य उद्योग संगठनों को भी आमंत्रित किया जाएगा तथा व्यापार में सहूलियत के प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रियों को सौंपे जाएंगे। उद्योग संगम में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने बैठक में कहा कि बिजली बिलों में अब भी सरचार्ज हटाने पर सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की है, जिससे कई औद्योगिक उपभोक्ताओं के मासिक बिलों में दस हज़ार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है। एक तरफ़ विद्युत आपूर्ति बिगड़ी हुई है, दूसरी ओर बढ़े हुए विद्युत बिलों से उत्पाद की लागत बढ़ रही है। ऐसे में राज्य सरकार को पुनः सरचार्ज हटाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। महिला इकाई से अध्यक्ष मीनाक्षी श्रीमाली, रीना राठौड़, सुखेर इकाई अध्यक्ष रोबिन सिंह, राजेश शर्मा, गुडली इकाई अध्यक्ष रवि शर्मा, दीपक हरकावत, मादड़ी इकाई अध्यक्ष हेमंत जैन, अरुण बया, अरविंद अग्रवाल, प्रकाश फुलानी, कलड़वास अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, अभिजीत शर्मा, के साथ वरिष्ठ उद्यमी राकेश वर्डिया, महेंद्र मांडावत आदि उपस्थित थे। इधर, अध्यक्ष मनोज जोशी के नेतृत्व में उदयपुर की छह इकाइयों के कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रस्ताव दिया कि उदयपुर के वे उद्योग जो निजी क्षेत्र में लगे हुए हैं तथा किसी रीको ओद्योगिक क्षेत्र में नहीं हैं उनकी भी शीघ्र ही नवीन इकाई गिर्वा का गठन किया जाएगा।