भाजपा का जनआक्रोश 13 को

जोशी बोले- साढ़े चार सालों में भ्रष्टाचार के अलावा कोई काम नहीं हुआ

Pratahkal    06-Jun-2023
Total Views |


Pratahkal - Jaipur News Update - BJP's public outrage on 13

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) भाजपा (BJP) मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। बैठक में 13 जून को राजधानी जयपुर (Jaipur) में प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Government) को भ्रष्टाचार, पेपर लीक जैसे मुद्दों पर घेरने के लिए जन आक्रोश रैली, सचिवालय घेरान और जनसभा करने का निर्णय लिया गया।
 
13 जून को महाभ्रष्ट सरकार के खिलाफ जयपुर में विशाल मार्च होगा
 
बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान की महाभ्रष्ट सरकार (Corrupt Government) के खिलाफ जयपुर जिले की ओर से 13 जून को एक विशाल मार्च होगा। इसमें जयपुर जिले के हजारों लोग हिस्सा लेंगे। साढ़े चार सालों में इस सरकार में भ्रष्टाचार के अलावा कोई काम नहीं हुआ। ये सरकार राहत में भी भ्रष्टाचार करती है, चाहे कोई भी मंत्रालय हो । अब रीट के मामले में कैसे मामले उजागर हो रहे हैं। चाहे पीएचईडी विभाग हो, माइनिंग हो, बच्चों के राशन को भी खाने का काम हो गया। इससे महा भ्रष्ट सरकार आजादी के बाद से आज तक नहीं देखी।
 
18 महीने में 16 पेपर लीक हुए, 200 मिनी मुख्यमंत्री बनकर राजस्थान को लूट रहे
 
विधानसभा (Assembly) में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) बोले कि राजस्थान में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार हमेशा घेरे में रही। 18 महीनों में 16 पेपर लीक हुए। इस सरकार की सरपरस्ती में कभी डीपी जारोली बचे, कभी राजीव गांधी स्टडी सर्किल के साथ जुड़े हुए पेपर माफिया बचे। आखिरकार तथ्यों और शिकायतों के आधार पर विधिक जांच करनी शुरू कर दी, तो पेट में दर्द होने लग गया। अनर्गल आरोप लगाने शुरू कर दिए। हम भी 13 जून को इसी भ्रष्टाचार को लेकर राजस्थान सरकार को घेरेंगे। 200 मिनी मुख्यमंत्री बनकर राजस्थान को लूट रहे हैं। प्रमाण के आधार पर कोई एजेंसी काम करती है, तो वो राज्य या देश की एजेंसी हो, कानून का राज है, उस पर एतराज नहीं करना है। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के अलावा कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी जो चुनाव हार गए थे और जो आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं, वो भी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता को लूट रहे हैं, क्योंकि सरकार उन्हीं के कहे अनुसार काम कर रही है।
 
यह आक्रामक कार्यक्रम होगा
 
भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि प्र.म. के नौ साल के कार्यकाल को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी। राजस्थान कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार चरम पर है, उसे उजागर करना भी बीजेपी का नैतिक दायित्व है, क्योंकि वह प्रतिपक्ष की भूमिका में है। आने वाले समय में प्र.म. के 9 साल के कार्यक्रम 30 जून तक चलेंगे संसदीय सम्मेलन भी होंगे, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन, व्यापारियों के सम्मेलन, सोशल मीडिया सम्मेलन भी किए जाएंगे। साथ ही 13 जून को जयपुर में जयपुर शहर, जयपुर शहर उत्तर और जयपुर शहर दक्षिण इन भाजपा के तीन संगठनात्मक जिलों का बड़ा कार्यक्रम जन आक्रोश सभा भी होगी। यह आक्रामक कार्यक्रम होगा, जिसमें राज्य सरकार की उन तमाम नीतियों को उजागर करेंगे। जो पेपर लीक से लेकर भ्रष्टाचार के तमाम मामले, खनन संबंधित मामले, सचिवालय के पास बड़ी रकम मिलना, वो रकम कहां जानी थी, इन तमाम मामलों को लेकर जन आक्रोश सभा में सरकार को घेरने का काम करेंगे।