6 करोड़ से ज्यादा की कीमत का सोना जब्त

06 Jun 2023 12:02:47

Pratahkal-Mumbai-DRI-Gold Seized worth more than 6 crores

मुंबई । डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटिलेजेंस (DRI) ने 6 करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त (Gold Seized) किया है. डीआरआई ने अलग-अलग मामलों में कुल 10 किलो का सोना जब्त किया है। यूएई के शारजाह से मुंबई (Mumbai) आ रही फ्लाइट के 2 पैसेंजर अपनी कमर में सोने के 8 बिस्किट तस्करी (Smuggling 8 Gold Biscuit) करके ला रहा थे।
 
डीआरआई ने इसके एक और साथी को गिरफ्तार किया गया है। सोना तस्करी मामले में कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी (Arrest) की जा चुकी है। इन सभी के पास से बरामद सोने की कीमत 4 करोड़ 94 लाख रुपये है।
 
वहीं, दूसरे मामले में दुबई से आ रहे एक भारतीय मूल के यात्री के पास से कुल 56 लेडीज पर्स बरामद किए गए हैं। उस पर्स में सोने को सिल्वर कलर मेटल वायर के रूप कन्वर्ट कर लाया गया था। जो कि एक स्ट्रिप के रूप में दिख रही थी। इन 56 पर्स में जो स्ट्रिप बरामद की गई है। उसमें 2 किलो 5 ग्राम गोल्ड बरामद हुआ है। इसकी कीमत 1 करोड़ 23 लाख 80 हजार 875 रुपये है।
 
डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटिलेजेंस ने कुल 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार 875 रुपये का सोना बरामद किया है। डीआरआई ने एयरपोर्ट में सोना तस्करों की धरपकड़ में तेजी लाई है। डीआरआई पकड़े गए सभी तस्करों से पूछताछ भी कर रही है। डीआरआई को शक है कि इनके पीछे कोई और बड़ा सरगना शामिल हो सकता है।
 
बता दें कि डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटिलेजेंस की टीम दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर भी तस्करों की धरपकड़ करती रहती है। इसके साथ ही सबसे अधिक मात्रा में सोने की जब्ती केरल में की जाती है। यूएई (UAE) या विदेशों से आने वाली उड़ानों में ये तस्कर बड़ी मात्रा में सोना छिपाकर लाते हैं। डीआरआई की सख्ती के चलते इन सभी तस्करों का भंडाफोड़ हो जाता है।
 

Powered By Sangraha 9.0