भाजपा महा जनसंपर्क अभियान लेकर संयुक्त मोर्चा सम्मेलन की तैयारी बैठक संपन्न

05 Jun 2023 15:33:29

Pratahkal-Preparation meeting for United Front conference concluded with BJP great public relations campaign-Chittorgarh Assembly)
चितौड़गढ़ (प्रातःकाल संवाददाता) । भाजपा (BJP) द्वारा 30 मई से 30 जून तक आयोजित हो रहे महा जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों की कड़ी में आगामी दिनों में चित्तौड़गढ़ विधानसभा (Chittorgarh Assembly) में होने वाले संयुक्त मोर्चा सम्मेलन की तैयारियों की बैठक रविवार को जिला कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में जिला संगठन प्रभारी हेमंत कृष्ण विजयवर्गीय मुख्य वक्ता थे। बैठक को जिलाध्यक्ष गौतम दक, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, मिट्टू लाल जाट, रघु शर्मा, कमलेश पुरोहित, प्रधान देवेंद्र कंवर ने संबोधित किया। बैठक में चित्तौड़गढ़ विधानसभा के सातों मोर्चों जिनमें भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, ओ बी सी मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, एस सी मोर्चा, एस टी मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी और चित्तौड़गढ़ विधानसभा के मंडल अध्यक्ष जिनमें रतन डांगी, पवन आचार्य, भंवर सिंह खरडी बावड़ी, दिनेश शर्मा, रोहिताश्व जाट, जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी, एम डी शेख, गोटू लाल सुथार सहित मंडल और मोर्चा महामंत्री और पदाधिकारी सम्मिलित रहे। बैठक में बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना में मृत रेलयात्रियों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ता जिला संगठन प्रभारी विजयवर्गीय ने केंद्र की मोदी सरकार के सुशासन और जनकल्याण के 9वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा पूरे देश में महा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से एक महीने तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी से सक्रिय सहभागिता निभाते हुए बूथ के प्रत्येक व्यक्ति तक केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दिए गए दायित्व का निर्वहन करने का संकल्प दिलाया। विधायक आक्या ने कहा कि इस विधानसभा में आयोजित होने वाले महा जनसंपर्क अभियान के लिए सभी मंडलों की कार्यसमिति बैठक संपन्न हो चुकी है और सभी कार्यक्रमों के लिए विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर उनको दायित्व सौंपे गए हैं।
Powered By Sangraha 9.0