विवाहिता ने ससुर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Pratahkal    05-Jun-2023
Total Views |

Pratahkal-Married woman accuses father-in-law of Sexual Harassment
 
लावासरदारगढ़ (प्रातः काल संवाददाता) । पुलिस चौकी सरदारगढ के अधीन आने वाले उदावतों का खेड़ा गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने ससुर पर यौन शोषण (Sexual Harassment) व छेड़छाड़ के आरोप लगाए। शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट आमेट के समक्ष परिवाद पेश कर उदावतों का खेड़ा निवासी महिला ने बताया कि वर्ष 2003 में उसकी शादी उदावतो का खेड़ा में हुई थी। शादी के करीब 10 15 दिन बाद ही उसका पति मुंबई में नौकरी करने चला गया। तब से ससुर उसे परेशान करते हुए उसके पीहर से 4 तोला सोना लाने की मांग करता रहा, पर वह पीहर पक्ष की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह अपने पिता को भी कुछ नहीं बता पाई। इस बीच विवाहिता का ससुर अक्सर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा तथा शादी के 6 माह बाद जब वह अपने घर में अकेली थी तो ससुर उसके कमरे में आकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए शारीरिक संबंध बना लिया। इसके बावजूद भी ससुर उससे 4 तोले सोने की मांग करता रहा। वर्ष 2005 में उसके पिता द्वारा 4 तोला सोना उसे दिया गया। इसके बावजूद भी ससुर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। इस दौरान एक बार और जबरदस्ती उसके साथ यौन शोषण किया गया। जब इसका विरोध विवाहिता ने किया तो ससुर ने उसे धमकाते हुए संपत्ति से वंचित करने का धमकी दी। बताया गया कि ससुर की पत्नी पूर्व सरपंच रह चुकी है। इसलिए उसका परिवार एक प्रतिष्ठित परिवार होने की वजह से वह अब तक किसी से इसकी शिकायत तक करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। इस दौरान विवाहिता ने करीब 5 दिन पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक को भी इस बाबत एफ ईआर दर्ज करने के लिए परिवाद पेश किया। पुलिस द्वारा शुक्रवार तक कोई एफ आई आर दर्ज नहीं किये जाने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट आमेट की शरण लेते हुए परिवाद पेश किया। जहां न्यायालय के आदेश के पश्चात पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ।