
हरिद्वार (एजेंसी) । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Shri Ram Mandir Janmabhoomi Tirth Shetra) न्यास के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को 2024 में मकर संक्रांति पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मंदिर की पहली मंजिल आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दी जाएगी, जबकि अन्य दो मंजिलों के निर्माण का कार्य निर्वाध जारी रहेगा, जिनका दिसंबर 2024 तक पूरा होने का अनुमान है। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने पत्रकारों को बताया कि इससे पहले दिसंबर या जनवरी में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में सभी प्रमुख संत, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से संबंद्ध सभी 13 अखाड़ों समेत बड़े मठ-मंदिर के पीठाधीश्वर मौजूद रहेंगे। चंपत राय ने कहा कि मंदिर अद्भुत होगा, जो देखेगा उसके लिए आश्चर्यजनक और अकल्पनीय होगा। इस शताब्दी में इतनी अधिक नक्काशी वाला कोई मंदिर शायद ही बना हो। उन्होंने कहा कि मंदिर के उद्घाटन की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। पत्थर जोड़ने को हो रहा तांबे का प्रयोग निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पत्थरों के जोड़ने के लिए तांबे का प्रयोग किया जा रहा है। 392 खंभों पर मंदिर खड़ा होगा, जिसमें कहीं भी लोहा या कंक्रीट नहीं है निर्माणाधीन तीन मंजिला मंदिर लंबाई में पूर्व से पश्चिम की सीढ़ियों से लेकर अंत तक 380 फीट लंबा, 250 फीट चौड़ा और भूमि से 161 फीट ऊंचा है, जिसका 21.5 फीट ऊंचा चबूतरा ग्रेनाइट से बनाया गया है, जो पांच फीट भूमि के भीतर है और 16.5 फीट भूमि से ऊपर है।