सुखाड़ी जमीन बचाने के लिए घांची समाज एकजुट 7 जून को मौन जुलूस, महिलाओं की रहेगी बड़ी भागीदारी

Pratahkal    26-May-2023
Total Views |
 
Pratahkal - Jodhapur - Ghanchi community
 
जोधपुर : घांची समाज (Ghanchi community) की ओर से सुरवाडी जमीन को बचाने के लिए एकजुटता के प्रयास शुरू हो चुके हैं। 7 जून को जोधपुर में इसके लिए एक विशाल मौन जुलूस निकाला जाएगा। जिसके जरिए सरकार (Government) को यह संदेश दिया जाएगा कि गोवंश के लिए उपयोगी उस जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाए।
 
भाटी ने बताया कि घांची समाज महिला मंडल (Samaj Mahila Mandal) की बैठक गुरुवार को हुई । सुरवाडी जमीन (सरदारसमन्द) को लेकर राज्य सरकार के संज्ञान मे लाने हेतु प्रस्तावित मौन आक्रोश रैली के संदर्भ में बैठक हुई। इस बैठक में रैली को लेकर तैयारी एवं समितियों का गठन किया गया। पाली जिले के सरदारसमंद के समीप सुरवाड़ी के नाम से 8 हजार इसमें बड़ी संख्या में महिलाओ की भी बीघा से ज्यादा जमीन है। जहां कई सालों से गोवंश भागीदारी रहेगी। घांची महासभा जोधपुर के अध्यक्ष के लिए चारा उगाया जाता है और गायों के लिए जुगलकिशोर भाटी एवं रैली संयोजक मूलचन्द वह जमीन काफी उपयोगी भी मानी जाती है।