वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना - 2023 में 3 हजार से ज्यादा यात्रियों का चयन

Pratahkal    26-May-2023
Total Views |
 
 
Pratahkal - Jaipur - Senior Citizen Pilgrimage Scheme
  • प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में निकाली गई ऑनलाइन लॉटरी
  • हवाई यात्रा के लिए 386 एवं 3 हजार 479 यात्रियों का हुआ चयन
जयपुर : राज्य सरकार (State government) की महत्वकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना के तहत स्वायत्त शासन नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति ने गुरुवार को मंत्री के राजकीय निवास से तीर्थयात्रियों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली। इस दौरान जिला कलक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित (Prakash Rajpurohit) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) शंकरलाल सैनी उपस्थित रहें। इस ऑनलाइन लॉटरी के तहत कुल 3 हजार 865 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया जिन्हें राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। इस मौके पर धारीवाल ने विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से यात्रियों का चयन किया। प्रभारी मंत्री धारीवाल ने इस मौके पर कहा कि लॉटरी के माध्यम से हवाई तीर्थयात्रा हेतु कुल 386 यात्रियों का तथा रेल से तीर्थयात्रा हेतु 3 हजार 479 यात्रियों का चयन किया गया। उन्होंने जिले से चयनित समस्त 3 हजार 865 यात्रियों को निःशुल्क तीर्थयात्रा के लिए शुभकामना दी है। लॉटरी प्रक्रिया से तीर्थयात्रियों के चयन के दौरान जिला स्तरीय समिति के अन्य सदस्य वर्चुअल वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।
 
इन स्थानों की करवाई जाएगी यात्रा
 
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चयनित 386 तीर्थयात्रियों को पशुपतिनाथ - काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से करवाई जाएगी। इसी प्रकार 3 हजार 479 यात्रियों को रेल द्वारा रामेश्वरम - मदुरैई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी - सोमनाथ, वैष्णोदेवी- अमृतसर, प्रयागराज वाराणसी, मथुरा-वृंदावन- बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन- ओमकारेश्वर- त्रयम्बकेश्वर (नासिक), (कोलकत्ता), कामाख्या (गुवाहटी), हरिद्वार-ऋषिकेश- अयोध्या, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी।