हैरिटेज महापौर ने नालों की सफाई की प्रगति की समीक्षा की

15 जून तक सफाई करवाने के दिये निर्देश, जोन उपायुक्त भी नालों की सफाई की "मॉनिटरिंग करें, गैराज शाखा बड़े नालों की मुस्तैदी से सफाई करवाये

Pratahkal    26-May-2023
Total Views |


Pratahkal - Jaipur - Heritage Mayor
 
जयपुर : हैरिटेज निगम महापौर (Heritage Corporation Mayor) श्रीमती मुनैश गुर्जर (Munesh Gurjar) ने बृहस्पतिवार को निगम मुख्यालय में जोन उपायुक्तों, उपायुक्त स्वास्थ्य व अधिशाषी अभियन्ताओं के साथ बरसात के मौसम के मध्येनजर नालों की सफाई की प्रगति की समीक्षा की व 15 जून तक सफाई करवा कर रोजाना के सफाई कार्य की रिपोर्ट (Report) गैराज शाखा को भेजने के निर्देश दिये ताकि गैराज शाखा नालों से निकाला गया मलबा अगले दिन उठवा सके।
 
श्रीमती गुर्जर को अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एस. के. वर्मा ने अवगत कराया कि नालों की सफाई का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नालों की सफाई बेहतर तरीके से होने चाहिये ताकि बरसात के दौरान नाले ओवरफ्लो न हो व सीवर की गन्दगी सड़कों पर न आने पाये।
 
महापौर श्रीमती गुर्जर ने उपायुक्त स्वास्थ्य व गैराज आशीष कुमार को निर्देश दिये कि वे नागतलाई नाले व एसबीआई (SBI) बैंक से द्रव्यवती तक बहने वाले बड़े नाले की सफाई के कार्य में पर्याप्त संसाधन लगाकर कार्य पूर्ण करवायें । उन्होंने जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे अपने जोन में नालों की सफाई की प्रभावी मॉनिटरिगं करें।
 
बैठक में जोन उपायुक्त नरेश तंवर, सुरेन्द्र सिंह यादव व सुरेश राव, विशेषाधिकारी उम्मेदसिंह व सभी अधिशाषी अभियन्ता उपस्थित थे ।