लखनऊ (एजेंसी) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को 'अपराध मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने "जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई है। जब से वह सत्ता में आए हैं, अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ उनका रवैया सख्त रहा है। उन पर शिकंजा कसने के लिए उठाए गए कदमों में बुलडोजर एक्शन और पुलिस एनकाउंटर (Encounter) योगी सरकार (Yogi Government) में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड्स से एक बात सामने आई है कि 2017 में योगी द्वारा यूपी की सत्ता संभालने के बाद से अभी तक 186 एनकाउंटर हुए हैं।
यूपी पुलिस (UP Police) के रिकॉर्ड के हवाले से बताया कि यह हर 15 दिन में पुलिस एनकाउंटर में एक अपराधी (Criminal) की मौत को दर्शाता है। 186 पुलिस एनकाउंटर में 96 अपराधी ऐसे थे जिन पर हत्या, गैंगरेप और पोक्सो एक्ट के तहत मामले चल रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 2016 से 2022 के बीच राज्य में अपराध के मामलों में गिरावट देखी गई। रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इस दौरान, डकैती के मामले 82 फीसद तक कम हुए, जबकि हत्या के मामलों में भी 37 फीसद तक की कमी दर्ज की गई। वहीं, क्राइम एंड लॉ एंड ऑर्डर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया, पुलिस एनकाउंटर कभी भी जघन्य अपराधों को नियंत्रित करने या कठोर अपराधियों पर नजर रखने की हमारी रणनीति का हिस्सा नहीं रहे हैं।
रिकॉर्ड्स बताते हैं कि ज्यादातर एनकाउंटर, जिनमें मौत हुई हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठाए गए। हर पुलिस एनकाउंटर में एक मजिस्ट्रियल जांच होती है। 161 मामलों में मजिस्ट्रियल जांच पूरी हो चुकी है और किसी की ओर से कोई आपत्ति जताए बिना इसका निपटारा कर दिया गया है।