महाराणा प्रताप चौराहे पर जून में लगेगी प्रतिमा

Pratahkal    25-May-2023
Total Views |
 
Pratahkal-Maharana Pratap
 
कपासन (प्रा.सं.) । भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad) कपासन की ओर से महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) जयंती मनाई गई। सचिव नन्दलाल बोहरा ने बताया कि महाराणा प्रताप चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सोमानी ने की। मुख्य अतिथि पवन सामरिया भीण्डर थे। विशिष्ट अथिति ओम प्रकाश बाहेती हींता थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने महाराणा प्रताप के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। महाराणा प्रताप चौराहा कपासन पर जून माह में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना करने की घोषणा की गई। नगरपालिका की ओर से मूर्ति स्थापना के लिए चबूतरा का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस मौके पर बादशाहसिंह, भगवतीलाल सोमानी, दिलीप बारेगामा, शिव प्रकाश लावटी, रमेशचंद्र विजयवर्गीय, मनोज आचार्य, तरुण बारेगामा, गोपाललाल काबरा, सज्जनसिंह आदि उपस्थित थे।