सेंसेक्स 208 अंक लुढ़का

Pratahkal    25-May-2023
Total Views |
 
Pratahkal-Mumbai-Share Market-Sensex Fell 208 points
 
 
कार्यालय संवाददाता मुंबई । अमेरिकी ऋण वार्ता को लेकर निवेश धारणा कमजोर पड़ने सेवैश्विक बाजार में आई गिरावट (Sensex Fell) के दबाव में स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, वित्तीय सेवाएं और बैंङ्क्षकग समेत नौ समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार तीन दिन से जारी तेजी थम गई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 208.01 अंक का गोता लगाकर 61,773.78 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 62.60 अंक उतरकर 18,285.40 अंक रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3602 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1674 में लिवाली जबकि 1795 में बिकवाली हुई वहीं 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी में 29 कंपनियां तेजी शेष 21 गिरावट पर रही। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 148 अंक गिरकर 61,834.28 अंक पर खुला लेकिन दमदार लिवाली की बदौलत दोपहर से पहले 62,154.14 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन, कारोबार के अंतिम चरण में हुई बिकवाली से यह 61,708.10 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछलेदिवस के 61,981.79 अंक के मुकाबले 0.34 अंक उतरकर 61,773.78 अंक रह गया। इसी तरह निफ्टी भी 53 अंक उतरकर 18,294.80 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 18,392.60 अंक के उच्चतम जबकि 18,262.95 अंक के निचले स्तर पर भी रहा।