उदयपुर : जिले की कोटड़ा व मांडवा थाना पुलिस (Mandwa Police Station) ने गत दिनों माण्डवा थाना पुलिस की टीम पर बंदूकों और पत्थरों से हमला कर पुलिस टीम को घायल कर थानाधिकारी से पिस्टल व एक एसएलआर छीनने में रणिया गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार (Arrested) किया है। मामले में अभी तक मुख्य आरोपी रणिया पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
थानाधिकारी कोटड़ा रामसिंह व मांडवा थानाधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को माण्डवा पुलिस टीम कुख्यात अपराधी रणिया व इसके पुत्र झाला को पकड़ने के लिए गई थी। गांव में जाते ही रणिया गिरोह के सदस्यों ने पुलिस टीम को घेर लिया और बंदूकों से फायरिंग करनी शुरू कर दी। साथ ही लाठियों, पत्थरों से हमला कर थानाधिकारी उत्तम कुमार से एक पिस्टल व एक पुलिसकर्मी से एसएलआर छीनकर ले गए। साथ ही पुलिस की सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस पर मामला दर्जकर पुलिस टीम ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल करतार सिंह, राजेन्द्रसिंह, कांस्टेबल चंद्रकुमार, हरेन्द्र, तखतसिंह, रामनिवास, शंभूलाल, सुरेन्द्र की टीम को सूचना मिली कि रणिया गिरोह के सदस्य सवजीराम उर्फ ओटा उर्फ सविया पुत्र हिरिया निवासी सांडमारिया कोटडा जो विरा तिराहे पर है और वहां से बिलवन की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी सवजीराम शातिर बदमाश रणिया के पुत्र झाला का अजीज साथी है। इसने झाला के साथ सिरोही में हाल ही में शराब ठेके पर शराब लूट की थी तथा मामेर एरिया में भी झाला के साथ शराब ठेका लूटा था। सिरोही पुलिस भी दो माह से आरोपी की तलाश कर रही थी। इधर इस प्रकरण में मुख्य आरोपी व गिरोह का सरगना रणिया और उसका बेटा झाला अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।