भरतपुर : भरतपुर जिला खादी ग्रामोदय समिति (Khadi Gramodaya Samiti) की साधारण सभा की बैठक समिति के प्रधान कार्यालय में समिति के वरिष्ठ सदस्य सोहन लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। मंत्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्वाचन समिति के कामकाज की विस्तृत चर्चा की गई जिसमें खादी का उत्पादन तथा ग्रामोद्योग सामान की बिक्री बढाने पर जोर दिया गया। समिति एजेन्डा के अनुसार पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से निर्वाचन हुआ। जिसमें संजीव गुप्ता अध्यक्ष, चन्द्रभान गुप्ता उपाध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा मंत्री, दाऊदयाल सिंघल सहमंत्री एवं योगेश सिंघल सहायक मंत्री चुने गये। सभा में नव निर्वाचित अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सभी साथियों के सहयोग से खादी के कार्य को गति देने की बात कही। सहमंत्री दाऊदयाल सिंघल ने सभी का आभार प्रकट किया।